Samachar Nama
×

IND vs SA  मैन ऑफ द सीरीज खिताब जीतने के बाद Mohammad Siraj ने खोला सफलता का राज
 

Mohammad Siraj

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत ने दक्षिण अफ्रीका को आखिरी वनडे मैच में 7 विकेट से मात देकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। आखिरी वनडे मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जहां भारत की घातक गेंदबाजी के आगे दक्षिण अफ्रीका की टीम 99 रनों पर जाकर ही ढेर हो गई, भारत ने 3 विकेट खोकर आसान सा लक्ष्य हासिल किया। मुकाबले में सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाने वाले कुलदीप यादव माने ऑफ द मैच चुने गए।

T20 World Cup 2022 से पहले भारत को मिली बड़ी खुशख़बरी, इस खिलाड़ी ने पास किया फिटनेस टेस्ट

"Mohammad Siraj 0--11111122211111" "Mohammad Siraj 0--111111222"

वहीं पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मज सिराज ने प्लेयर ऑफ द मैच सीरीज का खिताब जीता ।मोहम्मद सिराज ने मैच के बाद अपनी सफलता का खुलासा भी किया है। स्टार तेज गेंदबाज ने कहा,दक्षिण अफ्रीका जैसी  अच्छी टीमों के खिलाफ प्रदर्शन करने के बाद हमेशा आत्मविश्वास मिलता है ।मैंने जिम्मेदारी लेते हुए अच्छी लाइन और लेंग्थ पर गेंदबाजी करने की कोशिश की।

ODI सीरीज जीतकर Team India ने रचा इतिहास, कंगारू टीम के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की

"Mohammad Siraj 0--11111122211111" "Mohammad Siraj 0--111111222"

इस वजह से मुझे कामयाबी मिली और मैं अच्छी गेंदबाजी करने में सफल रहा। मोहम्मद सिराज ने साथ ही कहा  कि एक तेज  गेंदबाज के तौर पर आपके अंदर फायर और पैशन होना चाहिए। आगे उन्होंने कहा  कि, इस सीरीज में अपने प्रदर्शन और मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद काफी खुश हूं ।  

T20 World Cup 2022 पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मैच से पहले Yuzvendra Chahal ने दिया बड़ा बयान 

"Mohammad Siraj 0--11111122211111" "Mohammad Siraj 0--111111222"

मोहम्मद सिराज को  वनडे सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया था ।मोहम्मद सिराज शानदार  प्रदर्शन करते टीम की  उम्मीदों  पर खरे उतरे ।मोहम्मद  सिराज काफी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, पहले  कहा जा रहा था कि  उन्हें टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा  सकता है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।ख़बर है कि  चोटिल जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में टी 20 विश्व कप टीम में  मोहम्मद शमी को जगह दी जाएगी। 

mohammad  siraj  sanju samson-0000011

Share this story

Tags