पाकिस्तान में जाकर साथी खिलाड़ियों के साथ Virat Kohli ने की शॉपिंग, जमकर वायरल हो रहा VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विराट कोहली का हाल ही में टी 20 विश्व कप 2022 के तहत जलवा देखने को मिला ।टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली ही रहे। यही नहीं टी 20 विश्वकप 2022 के पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली । टी 20 विश्व कप खत्म हो चुका है, विराट कोहली भारत लौट आए हैं ,लेकिन इन सब बातों के बीच विराट कोहली का एक 16 साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पाकिस्तान में शॉपिंग करते हुए नजर आए हैं।
Rohit Sharma को क्यों छोड़ देनी चाहिए भारत की टी 20 कप्तानी, ये हैं तीन बड़े कारण
बता दें कि पीयूष चावला की अगुवाई में अंडर -19 भारतीय टीम 2006 में पाकिस्तान के दौर पर गई थी। तब टीम ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जबकि 4 मैचों की वनडे सीरीज 4-0 से जीती थी । वीडियो में देखा जा सकता है कि राॅबिन उथप्पा, चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा और इशांत शर्मा सहित कई दिग्गज खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।
IND vs NZ 1st T20 Live बारिश की भेंट चढ़ा पहला टी 20 , बिना गेंद फेंके मैच हुआ रद्द
उस दौरे पर ही विराट कोहली ने टेस्ट सीरीज की 3 पारियों में 172 जबकि वनडे की 3 पारियों में 125 रन बनाए थे। गौरतलब हो कि पहले भारत की टीम पाकिस्तान दौरे पर गई है, पर अब नहीं आ जाती है ।दोनों देशों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं।
विराट कोहली सीनियर टीम के साथ कभी भी पाकिस्तान के दौर पर नहीं गए।भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर संबंध खराब होने की वजह से दोनों टीमों के बीच लंबे वक्त से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है।पाकिस्तान की टीम ने अंतिम बार 2012-13 में भारत का दौरा किया था, तब दोनों टीमों के बीच वनडे और टी 20 सीरीज खेली गई थी।