×

T20 World Cup में महारिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंचे Virat Kohli, बस अब इतने रनों की है दरकार

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। घातक फॉर्म में चल रहे विराट कोहली टी 20 विश्व कप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड करीब पहुंच गए हैं । विराट कोहली ने टूर्नामेंट के पहले दो मैचों में लगातार अर्धशतक जड़े। वहीं अब भारत को तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ंना है। 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ  होने वाले इस मैच के तहत ही विराट कोहली विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं ।

PAK vs ZIM T20 World Cup जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली हार के बाद रोता दिखा पाकिस्तान का ये खिलाड़ी, VIDEO हुआ वायरल
 

विराट कोहली ने पाकिस्तान के  खिलाफ पहले मैच में  53 गेंदों पर नाबाद 82 रन पारी खेली थी।वहीं नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने 44 गेंदों में  62 रनों की पारी  खेली । विराट कोहली के टी 20 विश्व कप में ओवरऑल 989 रन हो चुके हैं, उन्होंने ये रन  23 मैचों  की 21 पारियों में उन्होने बनाए हैं। विराट कोहली टी 20 विश्वकप में एक हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं । विराट कोहली मौजूदा विश्व कप के दो मैचों 144 रन बना चुके हैं।

T20 World Cup 2022 केएल राहुल क्यों हो रहे हैं फ्लॉप, इस दिग्गज ने बताया कारण
 

विराट कोहली 28 रन बनाते ही टी 20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इस वक्त उनसे आगे सिर्फ श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने हैं ।जयवर्धने ने टी20 विश्व कप के 31 मैचों में कुल 1016 रन बनाए हैं जिसमें नाबाद 122 रन बेस्ट स्कोर है।

Pak vs Zim, T20 WC एक हार से दो राष्ट्र-प्रमुख आए आमने-सामने, पाक पीएम और जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति के बीच छिड़ी ट्विटर वॉर
 

अब विराट कोहली ही जयवर्धने को पीछे छोड़ सकते हैं।वैसे मौजूदा समय के तहत विराट कोहली टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। विराट कोहली ने 111 टी 20  अंतर्राष्ट्रीय मैचों में   कुल 3856  रन बनाए हैं, इस सूची में कोहली के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का नंबर आता है , जिन्होंने 144 मैचों में 3794 रन बनाए हैं।