Samachar Nama
×

T20 World Cup 2022 केएल राहुल क्यों हो रहे हैं फ्लॉप, इस दिग्गज ने बताया कारण

IND vs ZIM KL Rahul--1-1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्वकप में भारत के लिए विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं ।वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने भी नीदरलैंड के  खिलाफ मैच से लय हासिल की है।वहीं टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल जरूर अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं । केएल राहुल लगाातर दो मैचों में बल्ले से रन बनाने में नाकाम रहे हैं।

Pak vs Zim, T20 WC एक हार से दो राष्ट्र-प्रमुख आए आमने-सामने, पाक पीएम और जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति के बीच छिड़ी ट्विटर वॉर
 


Asia Cup 2022 IND vs AFG VIRAT KL  Rahul --11111

केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 4 रन बनाए थे, वहीं नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली 9 रन की पारी खेल सके। केएल राहुल लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, इसके पीछे की वजह पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले ने बताई है ।बता दें कि अनिल कुंबले ने आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए कोच की सेवाएं दी हैं। केएल राहुल पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं ।

 T20 World cup 2022 लगातार दो हार के बाद भी पाकिस्तान ले सकता है सेमीफाइनल का टिकट, ये है समीकरण

IND vs ZIM KL Rahul--1-1

अनिल कुंबले ने केएल राहुल को पंजाब किग्स के साथ रहते हुए करीब से देखा है। अनिल कुंबले ने कहा, आईपीएल में यह अलग बात थी।हम सब कहे रहे थे कि आप सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है। जाइए और साधारण तरीके से बल्लेबाजी करिए।पहली ही गेंद से हावी हो जाइए। वो करिए जिसमें आप अच्छे हो। साथ ही उन्होंने कहा , खासकर पॉवरप्ले में मुझे नहीं लगता है कि कोई गेंदबाज उसे शांत रख सकता है।

 T20 World cup 2022 लगातार दो हार के बाद भी पाकिस्तान ले सकता है सेमीफाइनल का टिकट, ये है समीकरण

KL Rahul IND VS PAK Asia cup 2022-----1111111111111111

जब हम फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते थे तो उन्हें ऐसा लगता था कि बाकी की बैटिंग लाइन -अप को देखते हुए लंबे वक्त तक बल्लेबाजी करनी है और वह कप्तान भी थे।आप बाहर से जो चाहते हैं ।वो कह सकते हैं लेकिन मैदान पर जो कुछ होता है उसे नियंत्रित नहीं कर सकते। अनिल कुंबले ने आगे यह भी  कहा कि भारतीय टीम के साथ थोड़ा अलग है । कुंबले केएल राहुल को रोल को अलग मानते हैं । अनिल कुंबले ने उस मैच  को  भी याद किया है जब केएल राहुल ने चेन्नई सुपरकिंग्स के  खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी।

KL Rahul 0-1-----1233411

Asia Cup 2022 IND vs AFG VIRAT KL  Rahul --11111

Share this story