×

T20 World cup में Virat Kohli ये कारनामा करने वाले हैं एकमात्र खिलाड़ी,  रिकॉर्ड अब भी है अटूट

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप टूर्नामेंट में अब तक कई रिकॉर्ड बने हैं और टूटे हैं । पर विराट कोहली ने टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा कारनामा किया है, जिसकी बराबरी कोई नहीं कर सका है। क्या आपको यह मालूम है कि   टी 20 विश्व कप में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच टूर्नामेंट अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड किसके नाम है ?

BCCI  करेगी Jasprit Bumrah के रिप्लेसमेंट का ऐलान, डेडलाइन आई करीब
 

अगर नहीं तो आज हम आपको यह बताते हैं।टी 20 विश्व कप का पहला संस्करण साल 2007 में खेला गया  था जहां  महेंद्र सिंह धोनी  की अगुवाई वाली टीम ने  फाइनल में पाकिस्तान को मात देकर  खिताब जीता था। भारत ने  खिताब तो जीता था लेकिन  पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी मैन ऑफ द  टूर्नामेंट  बने थे।

T20 World Cup 2022 आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी, टूर्नामेंट में भारत के लिए ये खिलाड़ी बनाएगा सबसे ज्यादा रन 

इसके बाद 2009 टी 20 विश्व कप में श्रीलंका के तिलरत्ने दिलशान  ने 2010 में इंग्लैंड के केविन पीटरसन और 2012  में शेन वॉटसन  ने यह खिताब जीता था। इन टूर्नामेंट में अलग- अलग टीमों के  खिलाड़ी  मैनऑफ द टूर्नामेंट  बने । पर  इसके बाद विराट कोहली ने लगातार दो बार यह खिताब जीतकर टूर्नामेंट में बड़ा कारनामा कर दिया।

T20 WC से पहले भारतीय टीम पर भड़के फैंस,  सोशल मीडिया पर कहा-  घर आ जाओ और कितनी बेइज्जती करवाओगे
विराट कोहली  को 2014 और 2016  टी 20 विश्व कप के दौरान  मैन ऑफ द  टूर्नामेंट  के अवॉर्ड  से नवाजा गया था। 2014 में किंग कोहली 319 रनों के साथ टूर्नामेंट में सबसे  ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे  थे।वहीं 2016 में वह 273  रनों के  साथ दूसरे पायदान  पर थे। हालांकि दोनों  ही बार  भारत विश्व कप नहीं जीत पाया ।विराट कोहली इन  दिनों  भी जबरदस्त  फॉर्म में चल रहा हैं और टी 20 विश्व कप 2022  टूर्नामेंट में धमाकेदार   प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं।