×

Virat Kohli के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं कंगारू दिग्गज का रिकॉर्ड
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विराट कोहली का बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉ़र्ड शानदार है। बांग्लादेश की धरती पर भी विराट का बल्ला जमकर चलता है। लेकिन मौजूदा वनडे सीरीज में विराट कोहली बल्ले से नाकाम रहे हैं। भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के पहले दो मैच में टीम इंडिया गंवा चुकी है।दोनों ही मैचों में विराट कोहली का फ्लॉप शो रहा है ।

ENG के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में चमका ये पाकिस्तानी स्पिनर, पहली पारी में 7 विकेट लेकर बनाया बड़ा रिकॉर्ड
 


भारत और बांग्लादेश के बीच 10 दिसंबर को तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जाना है। शनिवार को होने वाले इस मैच के तहत विराट कोहली अपने प्रदर्शन से चमक सकते हैं।यही नहीं  विराट कोहली के पास कंगारू दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका रहेगा।विराट कोहली अपने वनडे  करियर में कुल 1,161 चौके लगा चुके हैं। विराट अब दो बाउंड्री और लगाते ही एडम गिलक्रिस्‍ट के 1,162 चौके के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे।

IND vs BAN: तीसरे वनडे में Shikhar Dhawan का कौन होगा ओपनिंग पार्टनर, ये हैं दो विकल्प 

यही नहीं विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड को भी वह तोड़ सकते हैं ।  विराट कोहली और पोंटिंग दोनों के नाम 71 अंतर्राष्ट्रीय शतक हैं। विराट कोहली अगर बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में शतक लगाने में सफल रहते हैं तो वह रिकी पोंटिंग  को पीछे छोड़ सकते हैं।

IND vs BAN: घर बैठे कैसे फ्री में देखे सकते हैं भारत-बांग्लादेश मैच को लाइव, यहां जानें पूरी डिटेल

वैसे विराट कोहली हाल के समय में शानदार फॉर्म में रहे हैं।  पिछले दिनों एशिया कप में उन्होंने  टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का पहला और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का 71 वां शतक लगाया। वहीं टी20 विश्व कप 2022 में वह सबसे ज्यादा रन बनाने में भी वह कामयाब रहे थे। वैसे विराट कोहली ने 2019 के बाद से वनडे क्रिकेट में शतक नहीं लगाया है।