Vijay Hazare Trophy 20222 सौराष्ट्र ने 14 साल बाद महाराष्ट्र को हराकर जीता खिताब, रितुराज पर भारी पड़ी शेल्डन की पारी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के फाइनल मैच के तहत सौराष्ट्र और महाराष्ट्र के बीच भिड़ंत हुई। अहमदाबाद में खेले गए मैच में महाराष्ट्र को मात देकर सौराष्ट्र 14 साल बाद चैंपियन बनी है।आखिरी बार वह 2018 में चैंपियन बनी थी ।मुकाबले में महाराष्ट्र के लिए रितुराज गायकवाड़ ने दमदार प्रदर्शन किया ,लेकिन सौराष्ट्र के शेल्डन जैक्शन का प्रदर्शन उन पर भारी पड़ा ।
इस भारतीय दिग्गज ने Rohit Sharma को दी बड़ी अहम सलाह, करियर बचाने के लिए करना होगा ये काम
मुकाबले में सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। टॉस हारकर पहले खेलते हुए महाराष्ट्र ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 248 रन बनाए।इस दौरान रितुराज गायकवाड़ ने बल्ले से जलवा दिखाया जो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं ।रितुराज गायकवाड़ ने 108 रन की बेहतरीन पारी खेली।
AUS vs WI लाइव मैच के दौरान इस दिग्गज की तबियत हुई खराब, अस्पताल में कराया गया भर्ती
इसके जवाब में उतरी सौराष्ट्र ने 46.3 ओवर में 5 विकेट पर लक्ष्य हासिल किया। सौराष्ट्र के लिए जीत के हीरो शेल्डन जैक्सन रहे। जिन्होंने136 गेंदों में नाबाद 133 रन बनाए। शेल्डन जैक्सन अपनी टीम को चैंपियन बनाकर ही मैदान से लौटे । गौर करने वाली बात है कि महाराष्ट्र की नजर पहली बार चैंपियन बनने पर थी । वह पहली बार फाइनल खेल रही थी। दूसरी ओर सौराष्ट्र दूसरी बार 50 ओवर के इस टूर्नामेंट को जीतने उतरी थी।इस टूर्नामेंट में सौराष्ट्र के तेज गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाया,
IND VS BAN रविवार को खेला जाएगा पहला वनडे, Rohit Sharma की कप्तानी में कैसा होगा प्लेइंग XI
वहीं महाराष्ट्र के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया। इस टूर्नामेंट में महाराष्ट्र खिताब भले ही नहीं जीत पाई , लेकिन टीम के धाकड़ खिलाडी़ रितुराज गायकवाड़ ने अपने प्रदर्शन से महफिल लूटी है। रितुराज गायकवाड़ ने इसी सीजन का तीसरा शतक लगाया।इससे पहले उन्होंने सेमीफाइनल में 168 रनों की पारी खेली और यूपी के खिलाफ मैच में नाबाद 220 रनों की पारी खेली।