Samachar Nama
×

AUS vs WI लाइव मैच के दौरान इस दिग्गज की तबियत हुई खराब, अस्पताल में कराया गया भर्ती 

AUS vs WI ricky ponting-0--1-1-11111

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है।इस दौरान ही कमेंट्री कर रहे रिकी पोंटिंग की अचानक तबियत खराब होने की ख़बर है और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा ।ख़बरों की माने तो रिकी पोंटिंग की हालत स्थिर बताई है । रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच  जारी टेस्ट मैचक के दौरान रिकी पोंटिंग ने खुद को अस्वस्थ महसूस होने पर अपने सहयोगियों को बताया और कुछ लक्षण महसूस होने के बाद जांच कराने का फैसला किया।

IND VS BAN रविवार को खेला जाएगा पहला वनडे, Rohit Sharma की कप्तानी में कैसा होगा प्लेइंग XI
 

AUS vs WI ricky ponting-111111233331111111.JPG

बता दें कि रिकी पोंटिंग को लेकर चैनल 7 ने बयान जारी किया है, जिसके लिए वह कमेंट्री कर रहे हैं। चैनल 7 के प्रवक्ता ने इस बारे में कहा, रिकी पोंटिंग अस्वस्थ हैं और आज की बाकी कवरेज के लिए कमेंट्री नहीं करेंगे। चैनल 7 ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि मैच के चौथे दिन रिकी पोंटिंग कमेंट्री करेंगे या नहीं ।  कंगारू टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग इस महीने 19 दिसंबर को  48 साल के हो जाएंगे। रिकी  पोंटिंग दुनिया के महान कप्तानों में से एक रहे हैं।

PAK VS ENG डेब्यू टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाजों से जमकर खाई मार, पाकिस्तान के इस गेंदबाज के नाम दर्ज हुआ  शर्मनाक रिकॉर्ड 
 

AUS vs WI ricky ponting-111111233331111111.JPG

यही नहीं उनका शानदार अंतर्राष्टरीय करियर रहा है। रिकी पोंटिंग  ने नवंबर 2012 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था । रिकी पोंटिंग ने  ऑस्ट्रेलिया के लिए 168  टेस्ट,  375 वनडे और 17 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं ।AUS vs WI ricky ponting-111111233331111111.JPG

उन्होंने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया है। रिकी पोंटिंग की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। उनके ऑस्ट्रेलिया के अलावा भारत में भी काफी फैंस हैं। कंगारू दिग्गज की तबियत खराब होने  की वजह  से  फैंस भी काफी  चिंतित हो गए हैं।

PAK VS ENG नसीम शाह की घातक गेंद पर गच्चा खा गए Ben Stokes, VIDEO में देखें कैसे हुए बोल्ड
 

AUS vs WI ricky ponting-111111233331111111.JPG

Share this story