×

VIDEO  Wanindu Hasaranga  के स्पेशल सेलिब्रेशन का फुटबॉल से है कनेक्शन,  हुआ खुलासा 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  आरसीबी के स्टार लेग स्पिनर   वानिंदु हसरंगा  ने केकेआर के खिलाफ मैच विनर प्रदर्शन करके दिखाया। उन्होंने मुकाबले में चार विकेट लिए , जिससे आरसीबी को टीम को  3 विकेट से जीत नसीब हुई है।इस  गेंदबाज को मुकाबले में कातिलाना गेंदबाजी के लिए    प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया ।

IPL 2022, LSG vs CSK Live Streaming जानिए लखनऊ और चेन्नई के मैच को कब-कहां देखें लाइव
 

मैच में  हसरंगा का यूनिक स्टाइल  में विकेट मनाने का जश्न भी  सुर्खियों में रहा ।बता दें कि हसरंगा का विकेट सेलिब्रेशन ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार से मिलता जुलता है ।मैच के बाद हसरंगा से   जब  उनके अनोखे स्टाइल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बेबाकी से इसका जवाब दिया ।  

IPL 2022 जानिए किसने और क्यों Dinesh Karthik की तुलना की MS Dhoni  से
 

हसरंगा ने कहा, वास्तव में मैं बहुत खुश हूं , जब मैं खेलने  जाता हूं तो दबाव नहीं लेता ,इसलिए मुझे लगता है कि मुझे सफलता मिलती है मैं अपनी गेंदबाजी प्रदर्शन से खुश हूं जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया तो हालात मुश्किल थे  मैं चार रन बनाकर आउट हो गया ।मेरे पसंदीदा   फुटबॉलर नेमार हैं और यह उन्हीं  का सेलिब्रेशन हैं।हसरंगा ने अपने चार ओवर के स्पेल में  20 रन देकर  4 विकेट लिए , उनकी इस गेंदबाजी के दम पर आरसीबी की टीम  केकेआर को 128 रनों पर ढेर करने मेंं सफल रही।

IPL 2022 फाफ डुप्लेसिस का Orange Cap पर कब्जा, जानिए रेस में कौन-कौन खिलाड़ी हैं शामिल
 

आईपीएल 2022 मेगा  ऑक्शन में  आरसीबी ने   वानिंदु हसरंगा को   10 करोड़    74 लाख में रुपए में खरीदा था ।टीम काउनपर निवेश करना   फायदेमेंद रहा है।वानिंदु हसरंगा ऐसे गेंदबाज हैं जो आने वाले मैचों में  भी टीम के लिए अहमसाबित हो सकते हैं। आरसीबी केकेआर के खिलाफ मैच से  जीत की पटरी पर लौट आई है।