Samachar Nama
×

IPL 2022 फाफ डुप्लेसिस का Orange Cap पर कब्जा, जानिए रेस में कौन-कौन खिलाड़ी हैं शामिल

IPL 2022 फाफ डुप्लेसिस का Orange Cap पर कब्जा, जानिए रेस में कौन-कौन खिलाड़ी हैं शामिल

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में  फाफ डुप्लेसी ने अपनी कप्तानी में आरसीबी को मौजूदा सीजन में पहली  जीत दिलाई है। बता दें कि विराट कोहली के बाद   फाफ डुप्लेसी आरसीबी के कप्तान हैं।  उनके नेतृत्व में पहले मैच  के तहत  पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम को हार मिली थी, लेकिन बैंगलोर ने दूसरे मैच में  केकेआर को तीन विकेट से मात देने का काम किया।  

RCB के स्पिनर ने की करिश्माई गेंदबाजी, KKR के बल्लेबाज की उड़ गईं चेहरे की 'हवाइयां'
 


RCB

आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी केकेआर के खिलाफ मैच में बड़ी पारी तो नहीं खेल सके , लेकिन  फिर भी वह  ऑरेंज कैप की रेस  में सबसे आगे निकल गए हैं। आईपीएल के 15 वें सीजन में दो मैच खेल चुके  फाफ डुप्लेसी ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं । उन्होंने दो मैच खेलते हुए 48.50 की औसत से    93 रन बनाए हैं।  

IPL 2022 जीत के साथ RCB ने Points Table में खोला खाता, जानिए बाकी टीमों की स्थिति

RCB vs PKBS, फाफ डु प्लेसिस को नहीं है पंजाब के हाथों मिली हार के बाद भी किसी बात का दुख, ड्रॉप कैचों को लेकर कह दी बडी बात

लीग के पहले मैच में   फाफ ने पंजाब के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया था और 88 रन की पारी खेली थी। हालांकि इसके बाद केकेआर के खिलाफ   डुप्लेसी   5 रन ही बना सके।दूसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस के ईशान किशन हैं, जिन्होंने अपने पहले मैच में 81 रन बनाए थे।

IPL 2022 RCB vs KKR Highlights बैंगलोर -कोलकाता के मैच में देखने को मिली चौकों की बरसात,VIDEO

तीसरे स्थान पर हैं,  सनराइजर्स हैदराबाद के  ऐडन मार्कराम जिन्होंने अभ तक  एक ही मैच खेला है और 57 रन बनाए हैं। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पहले मैच में  ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए  55 रन बनाए थे और वह चौथे स्थान पर हैं ।वहीं कम स्ट्राइक रेट   होने के कारण लखनऊ सुपरजायंट्स के दीपक हुड्डा  55 रन बनाकर पांचवें स्थान पर हैं।आने वाले मैचों में  ऑरेंज कैप की रेस और भी रोमांचक होने की संभावना है।

IPL 2022, RCB vs PBKS, Faf du Plessis ने हार से निराश होकर कहा... ? इन्हें बताया हार का जिम्मेदार

 

11

Share this story