VIDEO मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी के साथ घटी ये घटना, लाइव मैच में मैदान पर उतर गई पैंट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल में तहलका मचाने के बाद अब कई खिलाड़ी इंग्लैंड की वाइटैलिटी ब्लास्ट टी20 टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस का एक खिलाड़ी भी पहुंचा जिसके साथ मैदान पर एक घटना घट गई ।लाइव मैच में खिलाड़ी के साथ मैदान पर ऐसा वाक्या घटित हुआ कि फैंस की भी हंसी छूट गई।
Wasim Jaffer ने IPL 2022 की सर्वश्रेष्ठ Playing 11 का किया चयन, जानिए किसे बनाया कप्तान
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए जलवा दिखा चुके टिम डेविड इस वक्त वाइटैलिटी ब्लास्ट टी 20 टूर्नामेंट में लंकाशर के लिए खेल रहे हैं। 29 मई को लंकाशर का सामना वर्सेस्टरशर की टीम से हुआ। मुकाबले में टिम डेविड ने 26 गेंदों में 60 रन की पारी खेली,लेकिन मैच में फील्डिंग करते हुए उनके साथ एक मजेदार वाक्य हुआ जब उनकी पैंट उतरी तो कमेंटेटर भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए।
Umran Malik का मुरीद हुआ ये कंगारू दिग्गज, दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कह
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में टिम डेविड मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने लेकिन वह कुछ जलवा नहीं दिखा सके।टिम डेविड ने आईपीएल 2022 में खेले 8 मैचों में 37.20 की औसत से 186रन बनाए थे।आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट 216.28 का रहा । टिम डेविड इससे पहले बैंगलोर की टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं ।
IPL 2022अहमदाबाद की सड़कों पर धूमधाम से गुजरात टाइटंस ने मनाया खिताबी जीत का जश्न
मुंबई इंडियंस ने टिम डेविड को 8.25 करोड़ की राशि खर्च करके अपने साथ जोड़ा था। पांच बार की खिताब विजेता मुंबई इंडियंस का आईपीएल के 15 वें सीजन के तहत बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। मुंबई इंडियंस के खराब प्रदर्शन का अनुमान आप इस बात से लगा सकते हैं कि रोहित शर्मा की टीम ना केवल प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर पाई बल्कि प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिर में रही।