×

U19 World Cup 2022  जानिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में क्या हो सकता है भारत का प्लेइंग XI

 

 क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।। अंडर 19 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में बुधवार को  भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने- सामने होंगी।   भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के साथ टूर्नामेंट में  आगाज किया था । लेकिन टूर्नामेंट के बीच में   कुछ खिलाड़ी  कोरोना के चपेट में आ गए थे

IND vs WI भारत के खिलाफ 19 साल पुराना इतिहास दोहराना चाहेगी Kieron Pollard की टीम वेस्टइंडीज
 


इससे भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ी, लेकिन उसने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। कोरोना से  सभी खिलाड़ी उबर चुके हैं ।भारत के पास  अब  पूरी मजबूत   टीम  है। बता दें  कि भारत  आईसीसी अंडर -19 विश्व कप के ग्रुप बी के अंक  तालिका में शीर्ष पर रहा है, जबकि  ऑस्ट्रेलिया अंडर -19 ग्रुप की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा है।

Virat Kohli ने किया अपने IPL करियर से जुड़ा एक बड़ा खुलासा, जानकर फैंस होंगे हैरान

 भारतीय टीम ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में ग्रुप चरणों में   तीन मैच खेले , जहां उन्होंने वे सभी मैच जीते, जबकि ऑस्ट्रेलिया  अंडर -19  ने  तीन मैच खेले, जहां उन्होंने उनमें से दो मैच  जीते ।भारत के सामने अब ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम है ।भारत का मनोबल  इस बात से बढ़ा होगा कि कोरोना से जूझते हुए भी सारे मैच जीतकर अंतिम चार में पहुंचा  है।  भारत  लगातार चौथी बार सेमीफाइनल खेलेगा।

9 साल बाद आईपीएल का हिस्सा बनेंगे S Sreesanth, सोशल मीडिया पर शेयर की भावुक पोस्ट

भारत  ने  अभ्यास  मैच में  ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी  और  यश ढुल की टीम अपने उस प्रदर्शन  एक बार फिर  दोहराना चाहेगी।भारत ने  अब तक चार बार  अंडर -19 विश्व कप का खिताब जीता है। इस बार भी भारतीय टीम   ट्रॉफी के नजदीक  आ पहुंची है।भारत के सामने  ऑस्ट्रेलिया बड़ी चुनौती होगी  क्योंकि वह भी टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में रही है। भारत और   ऑस्ट्रेलिया के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखन को मिल सकती है।

 संभावित प्लेइंग इलेवन
 

IND-U19: अंगक्रिश रघुवंशी, हरनूर सिंह, एसके रशीद, यश धुल (कप्तान), सिद्धार्थ यादव, राजंगद बावा, कौशल तांबे, दिनेश बाना (विकेटकीपर), राजवर्धन हैंगरगेकर, विक्की ओस्तवाल, रवि कुमार

AUS-U19 : कैंपबेल केलावे, टीग वायली, कोरी मिलर, कूपर कोनोली (कप्तान), लछलन शॉ, एडन काहिल, विलियम साल्ज़मैन, टोबियास स्नेल (विकेटकीपर), टॉम व्हिटनी, जैक सिनफील्ड, जैक निस्बेट