साल 2022 में Team India के लिए बोझ रहा ये धाकड़ खिलाड़ी, आंकड़ों से हुआ खुलासा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल के लिए साल 2022 अच्छा नहीं रहा है, क्योंकि उनका फ्लॉप शो देखने को मिला। इस साल केएल राहुल खराब प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया पर बोझ बने । तीनों प्रारूप में केएल राहुल फ्लॉप रहे।उनका औसत 30 से कम का रहा।इस साल उन्होंने कुल 4 टेस्ट मैचों की 8 पारयों में महज 17.12 की औसत से 137 रन बनाए हैं ।
घरेलू धरती पर जमकर रन उगलता है Babar Azam का बल्ला, ये आंकड़े हैं सबूत
इसमें उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला है । 2022 में राहुल ने 10 वनडे मैचों की 9 पारियों में 27.88 की औसत से 2151 रन बनाए हैं।इसमें उनके बल्ले से सिर्फ दो अर्धशतक निकले हैं । उनका इस साल औसत 2017 के बाद से सबसे कम है ।
Team India से बाहर होने के बाद Shikhar Dhawan का छलका दर्द, सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट
इसके अलावा उन्होंने 16 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 28.93 की औसत और 126.53 के स्ट्राइक रेट से 434 रन बनाए हैं।उन्होंने छह अर्धशतक भी जड़े । तीनों प्रारूप में मिलाकर अगर बात करें तो केएल राहुल ने 30 मैचों की 33 पारियों में 25.68 की औसत से 822 रन बनाए हैं।
इस साल ही 9 अर्धशतक जड़े। 2014 से तीनों प्रारूप में मिलाकर केएल राहुल का सबसे कम औसत है। बता दें कि खराब प्रदर्शन के चलते केएल राहुल पर खतरा मंडराया है, उनकी टीम इंडिया में जगह खतरे में है। आगामी साल में होने वाले मैचों में केएल राहुल के ऊपर दबाव होगा कि वह शानदार प्रदर्शन करें। बता दें कि टीम इंडिया के लिए इन दिनों युवा खिलाड़ी शानदार प्रद्रर्शन कर रहे हैं और इस कारण ही कई सीनियर खिलाड़ियों की जगह खतरे में आ चुकी है।
Team India से बाहर होने के बाद Shikhar Dhawan का छलका दर्द, सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट