×

T20 World Cup 2022 में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इस स्टार खिलाड़ी ने छोड़ी कप्तानी 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2022  में  अपने आखिरी लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। पूरे टूर्नामेंट में अफगानिस्तान का फ्लॉप प्रदर्शन रहा और वह एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई। टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मोहम्मद नबी ने बड़ा फैसला लेते हुए अफगानिस्तान की कप्तानी छोड़ी दी है ।  मोहम्मद नबी ने खुद सोशल मीडिया पर कप्तानी छोड़ने  की जानकारी दी है। मोहम्मद नबी ने कप्तानी छोड़ने की जानकारी ट्विटर पर  एक लंबे पोस्ट  शेयर करके दी है।

Suryakumar Yadav ने किया खुलासा, बताया कैसे बन पाए दुनिया के नंबर  -1 टीम बल्लेबाज
 

 उन्होंने कहा, प्रिय हम वतन और क्रिकेट प्रेमियों! हमारा टी20 विश्व कप का सफर खत्म हो गया, जिसके नतीजे की न हमें और न ही हमारे समर्थकों को उम्मीद थी। हम भी उतने ही निराश हैं जितने कि आप इन मैचों के नतीजों से हैं। पिछले एक साल से, हमारी टीम की तैयारी उस स्तर की नहीं थी, जो एक कप्तान एक बड़े टूर्नामेंट के लिए चाहेगा। साथ  मोहम्मद नबी ने  बताया  कि उनकी टीम क्यों टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी । 

AUS vs AFG T20 World Cup 2022 अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत, लेकिन फिर भी कंगारू टीम पर बाहर होने का मंडराया खतरा

उन्होने बताया कि पिछले कुछ दौरों में टीम प्रबंधन, चयन समिति सब एक ही पृष्ठ पर नहीं थे जिसका टीम संतुलन पर प्रभाव पड़ता है साथ ही उन्होंने कहा कि,  उचित सम्मान सहित तत्काल प्रभाव से में कप्तानी छोड़ने की घोषणा करता हूं, लेकिन मैं अपने देश के लिए खेलना जारी रखूंगा जब तक प्रबंधन और टीम को मेरी जरूरत होगी।

T20 World Cup 2022 इंग्लैंड के पास है शानदार मौका, सेमीफाइनल में एंट्री के लिए करना होगा ये काम
 

आप में से हर एक को दिल की गहराइयों से धन्यवाद जो बारिश से प्रभावित मैचों के बावजूद मैदान पर आएऔर जिन्होंने विश्व भर में हमारा समर्थन किया, आपका प्रेम वास्तव में हमारे लिए बहुत  अहमियत रखता है। अफगानिस्तान अमर रहे। शुभकामनाएं, मोहम्मद नबी। टी 20 विश्व कप में अफगानिस्तान उम्मीद के मुताबिक  प्रदर्शन नहीं कर सकी और इससे मोहम्मद नबी भी निराश रहे हैं। गौरतलब हो कि मोहम्मद नबी  को पहली  बार 2013 में अफगानिस्तान का कप्तान नियुक्त किया गया था