×

T20  WC के लिए Team India में Dinesh Karthik को फिट नहीं मानता ये दिग्गज, जानिए आखिर क्यों
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद दिनेश कार्तिक की टीम इंडिया में तो वापसी हो गई है।   दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज के तहत भी दिनेश कार्तिक को  शामिल किया गया है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि  दिनेश  कार्तिक क्या इस साल होने वाले टी 20 विश्व कप के लिए  भारतीय टीम की योजनाओं का हिस्सा होंगे।

IND vs SA भारत- दक्षिण अफ्रीका के तीसरे टी 20 मैच को कब-कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव
 

पूर्व भारतीय बल्लेबाज   गौतम गंभीर   को लगता है कि  दिनेश कार्तिक  टी 20 विश्व कप  के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।स्टार स्पोर्ट्स   के शो  मैच  प्वाइंट्स में   गौतम गंभीर ने  दिनेश कार्तिक को लेकर बात की है। दिनेश कार्तिक ने  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच में    शानदार 30 रनों की पारी खेली।

IND vs SA 3rd T20 Dream11 Prediction इन खिलाड़ियों को चुनकर बना सकते हैं सर्वश्रेष्ठ फैंटेसी 11 ,  इसे बनाएं कप्तान
 

इस पारी से   दिनेश  कार्तिक भी प्रभावित हुए हैं।  गौतम गंभीर ने कहा  यह काफी कीमती पारी थी  । वह पिछले दो -तीन महीनों में आरसीबी के लिए ऐसा करते रहे हैं ।मुझे अच्छा लगता अगर वह बल्लेबाजी ऑर्डर में अक्षर पटेल  से पहले आते । गौतम गंभीर ने कहा अभी कुछ  भी कहना जल्दबाजी होगी ।

IPL  खेल जगत की सबसे अमीर लीग बनने को तैयार, BCCI को होने वाली है बंपर कमाई
 

टी 20 विश्व कप  अभी दूर है ।  उनको  तब तक लगातार  अच्छा प्रदर्शन करना होगा। लेकिन अगर वह सिर्फ   आखिरी तीन ओवरों में बल्लेबाजी करना चाहेंगे तो  चीजें काफी मुश्किल हो जाएंगी।भारत टॉप  7 में जरूर चाहेगा कि  ऐसा खिलाड़ी हो जो   गेंदबाजी भी कर पाए और ऐसे में अक्षर पटेल अच्छा विकल्प बन जाते हैं। बता  दें कि टी 20 विश्व कप  इस साल अक्टूबर -नवंबर में होना है, जो ऑस्ट्रेलिया मेजबानी में  आयोजित होगा।