×

IND vs BAN के दूसरे वनडे मैच को फ्री में मोबाइल पर ऐसे देख पाएंगे लाइव, जानिए कब-कहां खेला जाएगा मुकाबला 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  भारत और बांग्लादेश के बीच बुधवार 7 दिसंबर को दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच मैच ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में भारतीय समय के हिसाब से सुबह 11.30 बजे से  खेला जाएगा। वहीं मैच में टॉस करीब आधे घंटे पहले यानि 11 बजे हो जाएगा।  

\IND vs BAN : टीम इंडिया की प्रतिष्ठा दांव पर, करो या मरो के मैच में कप्तान Rohit Sharma उतारेंगे ये प्लेइंग XI

बता दें वनडे सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने एक विकेट से जीत दर्ज की थी। मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाज और बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे। तीन वनडे मैचों की सीरीज में बांग्लादेश की टीम ने 1-0 की बढ़त हासिल की हुई है । टीम इंडिया सीरीज का दूसरा मैच जीतकर बराबरी करना चाहेगी।

Team India के इन 3 फ्लॉप खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज, दूसरे वनडे की प्लेइंग XI से होंगे बाहर
 

भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले सीरीज के दूसरे मैच को  सोनी स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर लाइव देखा जा सकता है।इसके अलावा दूसरा वनडे मैच SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा। वहीं  मैच  को  मैच की लाइव टेलीकास्ट फ्री में डीडी स्पोर्ट्स चैनल  पर देख सकते हैं,इस टीवी पर चैनल पर देखने के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा । यही नहीं  जियो उपभोक्ता फ्री में मैच लाइव देख पाएंगे ।

Team India के इन  5 स्टार खिलाड़ियों का आज है जन्मदिन, सब एक से बढ़कर एक
 

  बता दें कि जियो टीवी ऐप के जरिए  भारत और बांग्लादेश के मैच को फ्री में देखा सकता है। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही हैजो अगले साल होने वाले  वनडे विश्व कप के लिए लिहाज से अहम है। बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं  कर पाई थी। भारत ने काफी खराब क्रिकेट खेला था। हार केबाद कप्तान रोहित शर्मा समेत टीम  इंडिया की आलोचना हुई है।