×

IND VS SA दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले T20 मैच में ये हो सकती है Team India की प्‍लेइंग XI
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारतीय टीम  दक्षिण अफ्रीका के  खिलाफ पांच टी 20  मैचों  की सीरीज खेलने वाली है। टी 20 सीरीज का पहला मैच  दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 9 जून को खेला जाएगा।  मैच से पहले बड़ा सवाल  है कि  भारत  कैसा प्लेइंग इलेवन मैदान में उतारेगी।   बता दें कि दक्षिण  अफ्रीका  के खिलाफ  टी 20 सीरीज से  भारत के सीनियर खिलाड़ियों  को आराम दिया गया है ।

IND VS SA दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में गेंद और बल्ले से तबाही मचाएगा ये खतरनाक खिलाड़ी
 


रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह  और मोहम्मद शमी  जैसे सीनियर खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका   के खिलाफ  सीरीज का हिस्सा नहीं बने हैं। दक्षिण  अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए  केएल राहुल के हाथों में कप्तानी रहने वाली है।  दक्षिण अफ्रीका  के खिलाफ टी 20 मैच  केएल राहुल और  ईशान किशन की जोड़ी ओपनिंग   कर सकती है । वहीं     विराट कोहली की गैरमौजूदगी में क्या नंबर तीन पर श्रेयस अय्यर खेलेंगे, यह देखना होगा।

IPL के अगले सीजन को लेकर MI के कप्तान Rohit Sharma ने दिया बड़ा बयान, बढ़ जाएगी बाकी टीमों की टेंशन 

वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज  के रूप में ऋषभ पंत टीम के साथ रहने वाला है।इसके अलावा   दिनेश कार्तिक को भी बतौर  फिनिशर प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। दीपक  हुड्डा  जैसे धाकड़ खिलाड़ी    खेल सकते हैं, वहीं     घातक ऑलराउंडर    हार्दिक पांड्या  को भी मौका मिलना तय है।

क्या  IPLके अगले सीजन से CSK के लिए वापसी करना चाहते हैं Suresh Raina, इस ट्वीट  से उठे सवाल

इसके अलावा      तेज गेंदबाजों में    भुवनेश्वर कुमार  और  उमरान मलिक     भी मौका मिल सकता है।  युवा तेज  गेंदबाज  उमरान मलिक आईपीएल 2022 में चर्चा में रहे थे और ऐसे में  उन्हें  पहले ही मैच में आजमाया जा सकता है । स्पिनर के रूप में  टीम केपास अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल जैसे विकल्प  हैं।भारतीय टीम पहले ही टी 20मैच में   मजबूत प्लेइंग इलेवन  को उतार सकती है।

भारत की संभावित प्लेइंग 11- केएल राहुल (कप्तान), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर,  ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल.