CSK के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास, फैंस को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चेन्नई सुपरकिंग्स के धाकड़ खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने अचानक आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ड्वेन ब्रावो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से तो संन्यास ले चुके हैं, अब उन्होंने आईपीएल को भी अलविदा कह दिया है। ब्रावो साल 2011 में चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ जुड़े थे। वह लगातार इस फ्रेंचाइजी के लिए अपनी सेवाएं देते नजर आए हैं। ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए कई बार मैच जिताऊ प्रदर्शन करके दिखाया है।
IND VS BAN शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा पहला वनडे, जानिए कैसा है यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड
गौरतलब हो कि पिछले साल ड्वेन ब्रावो पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने 4.40 करोड़ का दांव लगाया था।आईपीएल 2022 में ब्रावो ने 10 मैचों में 18.69 की औसत से कुल 16 विकेट लिए थे। पूरे आईपीएल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। आईपीएल में ड्वेन ब्रावो के नाम 183 विकेट दर्ज हैं।
फैंस के लिए एक अच्छी ख़बर यह है कि ड्वेन ब्रावो संन्यास के बाद भी आईपीएल से जुड़े रहने वाले हैं। ड्वेन ब्रावो अब बतौर गेंदबाजी कोच चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ काम करेंगे। ड्वेन ब्रावो ने कहा,मैं इस नई यात्रा के लिए उत्सुक हूं क्योंकि यह कुछ ऐसा है जिसे मैं अपने क्रिकेट करियर की समाप्ति के बाद खुद को करते हुए देखता हूं। मुझे गेंदबाजों के साथ काम करने में मजा आता है और यह एक ऐसी भूमिका है , जिसे लेकर मैं उत्साहित हूं।
AUS vs WI खड़े रह गए ब्रेथवैट और पैट कमिंस ने कर दिया बोल्ड, कंगारू कप्तान ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
मुझे नहीं लगता कि इस रोल को निभाने में कोई कठिनाई होगी।ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल 2023के मिनी ऑक्शन में नाम नहीं दिया था और वह पहले से संन्यास का मन बना चुके थे।आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में उतरने वाली है। धोनी की अगुवाई में टीम अब तक चार बार खिताब जीत चुकी है।