Samachar Nama
×

IND VS BAN शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा पहला वनडे, जानिए कैसा है यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड
 

IND VS BAN111111

क्रिकेट न्यूज़  डेस्क। टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर पहुंच गई, जहां तीन वनडे मैचों की सीरीज सबसे पहले खेलने वाली है।वनडे सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर को खेला जाएगा। सीरीज के तीनों मैच ढाका के शेर -ए- बांग्ला स्टेडियम में खेले जाएंगे।मैच से पहले हम यहां इस मैदान के रिकॉर्ड पर गौर कर रहे हैं। शेर ए बांग्ला स्टेडियम में अब तक 19 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले गए हैं।

PAK VS ENG डेब्यू टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाजों से जमकर खाई मार, पाकिस्तान के इस गेंदबाज के नाम दर्ज हुआ  शर्मनाक रिकॉर्ड 
 

IND VS BAN111111

टीम इंडिया को यहां बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है जबकि भारतीय टीम ने यहां बांग्लादेश को 8 बार शिकस्त दी है ।टीम इंडिया ने इस मैदान पर पाकिस्तान और श्रीलंका को दो बार तो वहीं अफगानिस्तान की टीम को एक बार हरा चुकी है। दूसरी ओर भारत ने इस मैदान पर 1 मैच पाकिस्तान, दो श्रीलंका और 3 मुकाबले बांग्लादेश के हाथों  हारे हैं । कुल 6  मैच इस स्टेडियम में टीम इंडिया ने गंवाए हैं और  13 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

AUS vs WI खड़े रह गए ब्रेथवैट और पैट कमिंस ने कर दिया बोल्ड, कंगारू कप्तान ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

IND VS BAN111111

भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 35 वनडे मैचों के तहत  भिड़ंत हुई है ।इन मैचों में से  30 बार टीम इंडिया तो वहीं  5 मुकाबलों में बांग्लादेश को जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच वनडे मैचों के तहत सर्वाधिक पारी का स्कोर भारत के नाम है ।

PAK VS ENG नसीम शाह की घातक गेंद पर गच्चा खा गए Ben Stokes, VIDEO में देखें कैसे हुए बोल्ड
 

IND VS BAN111111

2011 में भारत ने मीरपुर में 370 रन बनाए थे। सबसे छोटा स्कोर बांग्लादेश का है  2014 में भारतीय गेंदबाजों ने 58 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया था।बांग्लादेश की  टीम उलटफेर करने में माहिर है । वह घरेलू मैदान का फायदा उठाते हुए भारत को चुनौती दे सकती है।भारत और बांग्लादेश के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।
IND VS BAN111111

Share this story