×

IPL 2022 केकेआर की टीम में शामिल हुए ये खिलाड़ी, देखें पूरी टीम,  जानिए कौन बनेगा कप्तान

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। केकेआर ने आईपीएल 2022 के लिए 25 खिलाड़ियों की टीम तैयार कर  ली है। कोलकाता ने  ऑक्शन से पहले   आंद्रे रसेल को 12 करोड़, सुनील नरेन को 6 करोड़,  वेंकटेश अय्यर और वरुण चक्रवर्ती को 8-8 करोड़ में रिटेन  किया । कोलकाता ने अब  मेगा ऑक्शन में 21 खिलाड़ियों को  खरीदने का काम किया।

IPL 2022 संजू सैमसन की टीम में आए चहल, अश्विन जैसे खिलाड़ी, जानिए कैसी है Rajasthan Royals
 


शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली टीम  48 करोड़ के साथ मेगा  नीलामी में उतरी थी ।  केकेआर ने  इस राशि से   6 विदेशी सहित कुल  21 खिलाड़ी खरीदे ।  कोलकाता ने    श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए 12.25 करोड़ खर्च किए।माना जा रहा है कि उन्हें टीम की कप्तानी भी सौंपी जा सकती है ।  

IPL 2022 के लिए PBKS ने इन खिलाड़ियों पर लगाया दांव, देखें कैसी है पूरी टीम

वहीं पैट कमिंस और शिवम मावी को टीम ने    7.25-7.25 करोड़ में  खरीदा । केकेआर आईपीएल की सफल टीमों में से एक है।कोलकाता ने अब तक   दो बार खिताब जीता है।  यह टीम 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में चैंपियन बनी थी । इसके बाद केकेआर खिताब नहीं जीत सकी ।

IPL 2022 विलियमसन की टीम Sunrisers Hyderabad का हिस्सा बने ये 23 खिलाड़ी, देखिए पूरी लिस्ट

हालांकि 2021 में    केकेआर की टीम   इयोन मॉर्गन की कप्तानी में फाइनल में पहुंची थी,  जहां उसे केकेआर से हार मिली थी।कोलकाता के लिए पिछला सीजन अच्छा रहा था । लेकिन आईपीएल 2022 में चुनौतियां भी होंगी। केकेआर को नया कप्तान चुनना है । वैसे श्रेयस अय्यर का  नाम कप्तान की रेस में आगे  हैं,लेकिन  अनुभवी  आंद्रे रसेलको भी कप्तान बनाया जा सकता है, क्योंकि वह लंबे वक्त से फ्रेंचाइजी की हिस्सा हैं।कोलकाता    जल्द यह फैसला ले सकती है कि किसे कप्तान बनाया जाता है।


कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम
रिटेन खिलाड़ी: आंद्रे रसेल(12 करोड़), वरुण चक्रवर्ती( 08 करोड़), वेंकटेश अय्यर(08 करोड़), सुनील नरेन( 6 करोड़)
नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी: शिवम मावी (7.25 करोड़), पैट कमिंस(7.25 करोड़), श्रेयस अय्यर(12.25 करोड़), नीतीश राणा( 08 करोड़), शेल्डन जैक्सन( 60 लाख), अजिंक्य रहाणे( 1 करोड़), रिंकू सिंह(55 लाख), अनुकूल रॉय(20 लाख), रसिक डार(20 लाख), चमिका करुणारत्ने (50 लाख), अभिजीत तोमर(40 लाख), प्रथम सिंह(20 लाख), बाबा इंद्रजीत(20लाख), अशोक शर्मा(55 लाख), सैम बिलिंग्स( 2 करोड़), एलेक्स हेल्स(1.5 करोड़) , रमेश कुमार(20 लाख), अमन खान(20 लाख), मोहम्मद नबी(1 करोड़)

कोलकाता की संभावित टीम
वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, चमिका करुणारत्ने, सुनील नरेन, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।