×

Bhuvneshwar Kumar के ये आंकड़े बढ़ाएँगे टीम  इँडिया की टेंशन, टूट सकता है T20 World Cup जीतने का सपना 
 

 

  क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की बडी़ कमजोरी सामने आई है जो भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा सकती है। यही नहीं भुवी की इस कमजोरी की वजह से ही भारत का टी 20 विश्व कप  2022 जीतने का सपना ध्वस्त  हो सकता है । बता दें कभुवनेश्वर कुमार वैसे तो टी 20 के एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, लेकिन वह डेथ ओवर्स में  फ्लॉप साबित हो रहे हैं और हार की वजह बन रहे हैं ।

IND VS AUS दूसरे टी 20 में भी  Hardik Pandya दिखाएंगे तूफानी जलवा, मैच से पहले दिखाई झलक-VIDEO
 

बीते दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में भुवी ने  शर्मनाक प्रदर्शन किया और काफी रन खर्च किए। भुवनेश्वर कुमार नई गेंद से तो अच्छा करते हैं, लेकिन गेंद के पुराने  होते ही वह बेअसर हो जाते हैं । कुछ आंकड़ों पर गौर किया जाए तो आईपीएल 2021 में भुवनेश्वर कुमार  ने 16 से 20 ओवर में  55 की औसत से 9 पारियों में  सिर्फ दो विकेट ही  लिए थे और उनकी इकोनॉमी रेट 12.3  की थी ।

IND vs AUS इस वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को मिली शर्मनाक हार, इस दिग्गज ने बताई वजह
 

भुवी ने  2018  से 2021  आईपीएल में 16 से 20 ओवर में 34 बार  गेंदबाजी की ।इसमें वह 40 की औसत से सिर्फ 18 विकेट ले सके। उनका इकॉनमी रेट 10.42 का रहा। ये आंकड़े गवाही देते हैं तो उनके कंधों पर डेथ ओवर्स की  जिम्मेदारी नहीं दी जा सकती  है।

World Test Championship Final 2023 और 2025 को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, फाइनल मैच इन मैदान पर खेले जाएंगे
 

हाल ही में  टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत भी भुवनेश्वर कुमार डेथ ओवर्स में कुछ कमाल नहीं कर सके।  वैसे भुवनेश्वर कुमार को  काफी अनुभवी गेंदबाज हैं। उन्होंने 78 टी20 इंटरनेशनल और 146 आईपीएल मैचों खेले हैं।टी20 अंतर्राष्ट्रीय में उनके नाम 84 और आईपीएल में 154 विकेट  हैं।