Samachar Nama
×

IND vs AUS इस वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को मिली शर्मनाक हार, इस दिग्गज ने बताई वजह
 

IND vs AUS: “हमारे लगातार विकेट गिर रहे थे लेकिन…”, भारत पर मिली बड़ी जीत से खुश हुए कप्तान एरॉन फिंच, बताया क्या थी उनकी प्लानिंग

क्रिकेट न्यज़ डेस्क।। रोहित  शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी 20 मैच  में  4 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा । मुकाबले में भारत  की ओर से खराब  गेंदबाजी के साथ-साथ खराब ही फील्डिंग देखने को मिली ।भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल  जैसे गेंदबाजों ने  8 ओवरों में 101 खर्च किए। मुकाबले में अक्षर पटेल और हर्षल पटेल ने  कैच ड्रॉप किए ।

World Test Championship Final 2023 और 2025 को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, फाइनल मैच इन मैदान पर खेले जाएंगे
 


“वो डरपोकों की तरह खेल रहे थे”, पूर्व हेडकोच Ravi Shastri ने टीम इंडिया पर दागे आरोपों के बाण

अक्षर पटेल ने तो कैमरून ग्रीन का कैच ड्रॉप किया था , जिन्होंने सबसे बड़ी़ 61 रन की पारी खेली ।वहीं केएल राहुल ने  स्टीव स्मिथ का कैच ड्रॉप किया था। मुकाबले में भारतीय टीम की हार की एक बड़ी वजह  खराब फील्डिंग भी रही है।टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का भी मानना है कि खिलाड़ियों की खराब फील्डिंग की वजह से ही  भारत के  हाथों से मुकाबला फिसल गया।

IND vs AUS टीम इंडिया की हार के बीच Suryakumar Yadav को हुआ ये जबरदस्त फायदा

“वो पहले शेर थे अब भीगी बिल्ली बन गये है”, टीम इंडिया पर दागे पूर्व हेडकोच Ravi Shastri ने आरोपों के बाण

भारतीय  खिलाड़ियों के कैच ड्रॉप  करने से  रवि शास्त्री निराश हुए हैं । रवि शास्त्री ने कहा ,मंगलवार के मैच में मैं जिस चीज से निराश था,वह फील्डिंग का मानक था । मुझे लगता  है कि जब फील्डिंग  की बात आती है तो आपको बड़ी प्रति बड़ी प्रतियोगिताओं में बड़ी टीमों को हराना होता है, जो सबसे महत्वपूर्ण है ।

The Ashes 2023 Schedule एशेज सीरीज के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब-कहां खेले जाएंगे मैच

IND vs AUS 1st T20I Wickets Highlights -1-1.PNG

भारत को टी 20 विश्व कप 2022 सेपहले अपनी फील्डिंग में सुधार करना होगा।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच  23 सितंबर को  दूसरा टी 20 मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज केबाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी सीरीज  खेलेगी।टीम इंडिया के पास    सुधार करने के लिए कम ही मैच बचे हैं।

IND vs AUS 1st T20I Fours Highlights cameron green--11.PNG

Share this story