×

IPL 2022 Auction में इन बड़े खिलाड़ियों को लगा झटका, नहीं मिला कोई खरीददार 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन का समापन हो गया है।नीलामी  में 10 टीमें ने कुल 204 खिलाड़ियों को अपनी- अपनी टीमों  में शामिल किया  और अब  15 वें सीजन के लिए सभी फ्रेंचाइजों  की  टीमें लगभग  तय हो गई हैं। इन  10  टीमों ने कुल मिलाकर 550 करोड़ रुपए से  भी अधिक रकम  खर्च की । हालांकि इसके बावजूद  कुछ ऐसे  भी बड़े नाम रहे ,  जिन्हें कोई खरीददार  नहीं मिला।इस लिस्ट  में मिस्टर  आईपीएल  सुरेश रैना से लेकर  इयोन मॉर्गन  तक के नाम शामिल हैं। 

IPL 2022 धोनी की CSK में हुई इस सिक्सर किंग की एंट्री,  अकेला खिताब जिताने का रखता है दम
 

सुरेश रैना - मिस्टर आईपीएल  कहे जाने वाले सुरेश रैना को मेगा नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला । चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ-साथ   किसी टीम ने  सुरेश रैना पर दांव नहीं लगाया । रैना को न खरीदने को लेकर सीएसके की जमकर आलोचना हो रही है । क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि  पैसे रहते हुए  भी चेन्नई  ने रैना को नहीं खरीदा । मिस्टर  आईपीएल रैना लीग में लंबे समय  तक सीएसके के लिए  खेलते हुए आ रहे हैं।

ंSahid Afridi ने अचानक पाकिस्तान सुपर लीग को कहा अलविदा, सामने आई बड़ी वजह
 

 इयोन मॉर्गन   - इंग्लैंड के सीमित प्रारूप के कप्तान   इयोन मॉर्गन   ने अपनी कप्तानी में पिछली बार केकेआर को फाइनल में पहुंचा था लेकिन इस बार उन्हें मेगा ऑक्शन  में कोई खरीददार नहीं मिला ।  

IPL 2022 Auction चोटिल Jofra Archer पर आखिर क्‍यों मुंबई इंडियंस ने खर्च कर दिए 8 करोड़ रुपए
 


स्टीव स्मिथ-  ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का  बेस प्राइस दो करोड़ था , लेकिन हैरानी होती है कि   किसी  फ्रेंचाइजी ने  उन्हें खरीदना उचित  नहीं समझा ।स्टीव स्मिथ पिछली बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले।

IPL 2022 मेगा ऑक्शन के बाद जानिए कौन सी टीम ने खरीदा किस खिलाड़ी को, पूरी लिस्ट यहां
 

शाकिब  अल हसन  -  बांग्लादेश के  अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन   भी आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में  अनसोल्ड रहे हैं। 35 साल के इस खिलाड़ी का भी   बेस प्रािस  2  करोड़ के  ज्यादा होने के  कारण  वह किसी  भी टीम में शामिल नहीं हो पाए। आईपीएल 2022  की नीलामी के लिए रजिस्टर कराने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी इमरान ताहिर भी  अनसोल्ड रहे । पिछले सीजन में वह चेन्नई सुपरकिंग्स टीम का हिस्सा थे , लेकिन केवल  एक ही मैच खेले थे ।उनका बेस प्राइस  दो करोड़ था।


एरोन फिंच  - कंगारू बल्लेबाज एरोन फिंच   ने अपनी कप्तानी में  ऑस्ट्रेलिया को टी 20 विश्व कप जिताया है।  1.5 करोड़ की बेस प्राइस के साथ वह नीलामी में थे ,लेकिन उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला।