×

IPL Mega Auction में 17 साल के इस खिलाड़ी खरीदने के लिए टीम के बीच होगी जंग

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  आईपीएल 2022  के  लिए मेगा ऑक्शन  का आयोजन  12 और 13 फरवरी को होने वाला है । नीलामी में इस बार      590 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है । मेगा  ऑक्शन में कई ऐसे खिलाड़ी   भी रहने वाले हैं जिन्होंने अब  तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है , लेकिन टीमें उन्हें खरीदने के लिए बेताब रहेंगी।

Sourav Ganguly ने किया ऐलान,  श्रीलंका के खिलाफ Day-Night Test खेलेगा भारत
 

बता दें कि  इन खिलाड़ियो में एक नाम है 17 साल के   अफगानिस्तान के क्रिकेटर नूर  अहमद  का ।  बता दें कि  अफगानिस्तान के राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब  उर  रहमान पहले से  ही  आईपीएल में धमाल मचा रहे हैं। अब    नूर  अहमद को   भी आईपीएल में खेलने का मौका मिल सकता है।

IND vs WI कोरोना चपेट में आने के बाद  Shikhar Dhawan ट्वीट कर फैंस से कही ये बात
 

नूर अहमद   महज 17 साल के  हैं वह किसी भी टीम के लिए बतौर स्पिनर काफी  उपयोगी साबित हो सकते हैं। नूर अहमद  का नीलामी में बेस प्राइस  30 लाख रुपए है। नूर एक चाइनामैन गेंदबादज हैं और  हाल ही में अंडर 19 विश्व कप में अपना जलवा दिखाते हुए नजर  आए  हैं।

U19 World Cup 2022 टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के बाद क्या कुछ बोले कप्तान Yash Dhull 
 

नूर अहमद ने इससे पहले 2020 में भी अंडर 19 विश्व कप खेला था तब  उनकी उम्र 15 साल थी।नूर अहमद भारत के कुलदीप  यादव की तरह चाइनामैन गेंदबाजी करते हैं। नूर अहमद  आईपीएल का हिस्सा बनने से पहले  ऑस्ट्रेलिया की टी 20 लीग बिग बैश लीग में मेलबर्न  रेनेगेड्स का हिस्सा  रह चुके हैं । बीबीएल 2020 में मेलबर्न की टीम में वह जुड़े थे। इमरान ताहिर के   बाहर होने के बाद    मेलबर्न रेनगेड्स ने नूर के साथ करार किया था।  मेगा नीलामी में  नूर जैसे जादूई स्पिनर  को खरीदने के लिए  टीमों के बीच होड़ मच सकती है।