×

'ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई कायर नहीं', जानिए कंगारू कप्तान Pat Cummins ने क्यों कहा ऐसा

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने पूर्व कोच जस्टिन लैंगर को करारा जवाब दिया है ।पैट कमिंस ने जस्टिन लैंगर को जवाब देते हुए कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई कायर नहीं है और उनके इस तरह के बयान से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का ध्यान भटकेगा ।बता दें कि पिछले दिनों कंगारू टीम के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को कायर करार दिया था ।

IND vs NZ 3rd ODI IND vs NZ 3rd ODI क्राइस्टचर्च में भारत की टक्कर होगी न्यूजीलैंड से, जानिए पिच और मौसम का हाल 
 

दिग्गज ने कहा था कि कुछ खिलाड़ियों ने उनकी पीठ के पीछे जो किया और ड्रेसिंग रूम की बातें सार्वजनिक की ,उससे उन्हें नफरत है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की  सीरीज खेलने वाली है । इस सीरीज से पहले पैट कमिंस ने  बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

 IND vs NZ भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगी भिड़ंत, बिना टीवी के कब और कैसे देखें तीसरा मैच लाइव
 

पैट कमिंस ने कहा, ऑस्ट्रेलियाई  क्रिकेट टीम में कोई कायर नहीं है । कभी नहीं था।मैं निजी  संवाद को कभी सार्वजनिक नहीं करता ।कई बार मैदान से बाहर के मसलों पर फोकस होना निराशाजनक होता है, लेकिन इससे हमारी टीम पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

IND vs NZ भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की परफेक्ट ड्रीम 11 टीम, इन खिलाड़ियों के साथ बनाएं Fantasy Team
 

गौरतलब हो कि दिग्गज जस्टिन लैंगर ने  इस साल फरवरी में मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया था क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुबंध में दीर्घकालीन विस्तार से इनकार कर दिया था। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में हाल ही में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं । कंगारू टीम की अगुवाई पैट कमिंस कर रहे हैं ।पहले उन्हें टेस्ट प्रारूप की कप्तानी सौंपी गई थी, जिसमें वह सफल साबित हुए ।वहीं अब वनडे के तहत भी कप्तानी सौंपी दी गई है।पैट कमिंग के कंधों पर कंगारू टीम की बड़ी जिम्मेदारी है।