×

James Anderson और Stuart Broad की जोड़ी ने रचा इतिहास, टेस्ट में हासिल किया नया मुकाम
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लंदन के  लॉर्ड्स मैदान पर  पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के तहत   इंग्लैंड  की जेम्स एंडरसन और  स्टु्अर्ट ब्रॉड की जोड़ी ने कमाल करते हुए  टेस्ट क्रिकेट में नया मुकाम हासिल कर लिया है। लॉर्ड्स में जारी  टेस्ट मैच की पहली पारी में एंडरसन ने    66 रन देकर 4 विकेट और ब्रॉड ने 45 रन देकर  1 विकेट लिया।

शादी के बाद Deepak Chahar को बहन मालती ने दी सलाह, कहा- हनीमून के दौरान पीठ का ध्यान रखना
 

दूसरी पारी में एडंरसन ने विल यंग  और ब्रॉड ने      डेवोन कॉनवे का  विकेट लिया।  दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने   4 विकेट पर 236 रन बना लिए थे। क्रीज पर डेरिल मिचेल    97 और  टॉम ब्लंडेल  90 रन बनाकर मौजूद रहे हैं।लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में एंडरसन  और ब्रॉड की  जोड़ी ने कुल दो विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में 950 विकेट एक साथ गेंदबाजी करते हुए पूरे कर लिए।

 जानिए किसने IPL 2022 पर उठाए सवाल, जांच कराने की भी कर डाली मांग
 

 इस    खास मुकाम को हासिल करने वाली ये इंग्लैंड  की पहली और टेस्ट  इतिहास की दूसरी जोड़ी है ।इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के  शेन वॉर्न  ग्लेन मैक्ग्रा   ने एक साथ खेलते हुए टेस्ट  क्रिकेट में कुल 1001 विकेट हासिल किए  थे।एक साथ  खेलते हुए   सबसे ज्यादा विकेट   लेने के मामले में   तीसरे नंबर पर है,

खराब फॉर्म से जूझ रहे Virat Kohli पर दिग्गज Mohammad Azharuddin ने दिया बयान, जानिए क्या कहा
 

श्रीलंका की मुथैया मुरलीधरन और चामिंडा वास की जोड़ी है।इन दोनों  गेंदबाजों ने मिलकर टेस्ट में  895 विकेट चटकाए थे।जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की  बात की जाए तो वह लंबे वक्त से  अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जेम्स  एंडरसन  और स्टुअर्ट ब्रॉड  टेस्ट क्रिकेट इतिहास  के सबसे    बेस्ट गेंदबाजों में से एक हैं जो  इंग्लैंड टीम को मजबूत करने का काम करते हैं।​​​​​​​​​​​​​​