×

Rohit Sharma और KL Rahul की ओपनिंग जोड़ी ने किया कमाल, बाबर-रिजवान का तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच में रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया। इस जोड़ी के दमदार प्रदर्शन की बदौलत ही टीम इंडिया को जीत मिली। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 96 रनों  की अहम साझेदारी की । यह साझेदारी  सिर्फ  59 गेंदों में हुई , जिसमें राहुल ने 22 गेंदों में 48 और रोहित ने 37 गेंदों में 43 रन का योगदान दिया।

T20 World Cup 2022 से पहले पाकिस्तान की हुई फजीहत, लेकिन टीम इंडिया जलवा रहा बरकरार
 

इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी  ने कीर्तिमान भी स्थापित किया है। यही नहीं पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। रोहित और राहुल की जोड़ी टीम इंडिया की सफल जोड़ी बन गई है ।

T20 World Cup 2022  सूर्या -रोहित नहीं बल्कि का भारत यह खिलाड़ी दुश्मन टीम के लिए बनेगा काल

इन दोनों के खिलाड़ियों के बीच टी 20 में अबतक 1770  रनों की साझेदारी हो चुकी है।इससे पहले रोहित ने धवन के साथ मिलकर 1743 रनों की साझेदारी का  रिकॉर्ड  बनाया  था।।वैसे फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाली जोड़ी का रिकॉर्ड  पाकिस्तान  के बाबर आजम और  मोहम्मद रिजवान  के नाम दर्ज है। रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने  बाबर और रिजवान का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है।

IND vs SA टीम इंडिया में नहीं चुने जाने के बाद स्टार भारतीय बल्लेबाज का छलका दर्द, दिया ऐसा रिएक्शन
 

रोहित और राहुल की जोडी़ ने 15वीं बार 50 या उससे अधिक रन की साझेदारी की,जबकि बाबर  और रिजवान  ने  14 वां बार यह कारनामा किया था। इस भारतीय  जोड़ी के  बीच  10  बार अर्धशतकीय   और  पांच बार  शतकीय साझेदारी हुई है।बता दें कि पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा  और केएल राहुल टीम के लिए  बतौर  सलामी बल्लेबाज लगातार मैचों में  भूमिका निभा रहे हैं।​​​​​​​