×

टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, Rohit Sharma के बाद ये खिलाड़ी भी हुआ चोटिल

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारतीय टीम के लिए खिलाड़ियों की चोटें मुसीबत बनने का काम कर रही हैं। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के तहत पहले  कप्तान रोहित शर्मा फील्डिंग करते हुए चोटिल हुए, उसके बाद तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी चोट से जूझते नजर आए हैं। बांग्लादेश पारी के दौरान रोहित शर्मा के हाथ  में चोट लग गई थी और उन्हें मैदान से बाहर  जाना पड़ा था।

बांग्लादेश सीरीज में फ्लॉप हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी, Team India के लिए बना 'दुश्मन'
 


इसके बाद दीपक चाहर को अपनी हैमस्ट्रिंग की शिकायत की वजह से  मैदान छोड़ना पड़ा । दीपक चाहर अपने कोटे के सिर्फ तीन ओवर ही कर सके।  उन्होंने अपने 3 ओवर के स्पैल में 12 रन दिए। ख़बरों  में आई जानकारी  की माने  तो  बीसीसीआई अधिकारी ने  दीपक चाहर को लेकर बताया है कि वह वहां पहुंच रहे हैं,लेकिन  100 प्रतिशत नहीं है।दीपक चाहर को कई चोटें आई हैं।इसलिए उन्हें जल्दबाजी नहीं करनी है ।

साल 2022 में वनडे क्रिकेट के तहत Virat Kohli रहे हैं फ्लॉप, आंकड़े हैं हैरान करने वाले

वह टीम के साथ हैं और जब टीम फिजियो  को  लगेगा  कि वह100  प्रतिशत हैं तब वह खेलेंगे। बता दें कि दीपक चाहर बेहतरीन गेंदबाजी माहिर हैं, उन्होंने अपने नाम दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। बता दें कि भारतीय टीम के लिए  खिलाड़ियों की चोटें परेशानी बन रही हैं ।

David Warner ने लिया चौंकाने वाला फैसला, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर किया बड़ा ऐलान

पिछले कुछ समय से ही जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा जैसे   खिलाड़ी चोट की वजह से टीम  इंडिया का हिस्सा नही हैं। तेज  गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट की वजह से ही   बांग्लादेश  के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए हैं।वैसे अब रोहित शर्मा और दीपक चाहर चोट कितनी गंभीर इसको लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।