×

IND vs SA तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की Playing 11 तय, इन खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे कप्तान धवन

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। वनडे सीरीज का दूसरा मैच रांची में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने जीत दर्ज करके सीरीज में बराबरी की।अब वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच मंगलवार 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।आखिरी वनडे के तहत शिखर धवन बदलाव कर सकते  हैं और खराब फॉर्म से जूझ रहे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

T20 World Cup 2022 से पहले कंगारू धरती पर Suryakumar Yadav ने बल्ले से बरपाया कहर, जमकर उड़ाए छक्के -चौके 
 

वनडे सीरीज के दोनों ही मैचों में ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं । ऐसे  में आखिरी वनडे से उन्हें बाहर किया जा सकता है ।उनकी जगह शिखर धवन रितुराज गायकवाड़ को मौका दे सकते हैं । रितुराज गायकवाड़ युवा स्टार ओपनर बल्लेबाज हैं ।

T20 World Cup 2022 से पहले  Rohit Sharma बुरी तरह हुए फ्लॉप साबित, आर्मअप मैच में बनाए इतने रन
 

मध्यक्रम  में तीसरे नंबर के लिए ईशान किशन को मौका मिलना तय है, जिन्होंने दूसरे वनडे मैच में 93 रनों की पारी खेली थी। चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर की जगह भी पक्की है । श्रेयस अय्यर ने दूसरे वनडे मैच के तहत शानदार शतकीय पारी खेली थी।विकेटकीपर  बल्लेबाज के रूप में  संजू सैमसन ही मैदान पर उतरेंगे । वहीं ऑलराउंडर के तौर पर वाशिंगटन सुंदर को जगह मिल सकती है।

IND VS SA  रांची में दमदार पारी खेल श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास, विराट के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय 
 

सुंदर को  दीपक चाहर के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम मेंजगह दी गई है।मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी आक्रामण की अगुवाई करेंगे ।उनका साथ  शार्दुल ठाकुर और  आवेश खान देंगे।स्पिन विभाग की जिम्मेदारी  चाइनामैन  गेंदबाज कुलदीप  यादव के कंधों पर होगी।वहीं शाहबाज अहमद को भी मौका  मिल सकता है।टीम इंडिया की निगाहें अब सीरीज जीतने पर रहने वाली हैं।

तीसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग  XI--शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सू्र्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आवेश खान, शार्दुल ठाकुर.