×

Team India का फिर टूट सकता है T20 World Cup 2022 जीतने का सपना, सामने आई चौंकाने वाली वजह
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। एशिया कप 2022 में  रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन नहीं कर सकी।टीम इंडिया  ने टू्र्नामेंट के ग्रुप मैचों से अच्छा प्रदर्शन किया , लेकिन वह सुपर  4 राउंड के तहत वह कमाल नहीं कर सकी । एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया  पर टी 20 विश्व कप में नाकाम होने का खतरा मंडरा गया है।

Virat Kohli को प्लैनेट का बेस्ट क्रिकेटर बताकर बुरा फंसा ये PAK क्रिकेटर, भड़क उठे पाकिस्तानी फैंस
 

बता दें कि  भारतीय टीम  ने पिछले साल  हुए टी 20 विश्व कप में  शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाई थी ।  टीम  इंडिया  पिछले टी 20 विश्व कप में सुपर 12 राउंड से  बाहर हो गई थी ।अब टी 20 विश्व कप 2022 के  शुरु होने से पहले भारतीय टीम की कई कमजोरियां उजागर हो रही हैं जो आगामी टूर्नामेंट में रोहित की टीम पर भारी पड़ सकते हैं।

SL vs PAK Asia Cup 2022 Live  श्रीलंका ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला

ओपनिंग  में टीम के लिए  रोहित शर्मा ने एशिया कप में 4 पारियों में   133 रन बनाए, वहीं केएल राहुल ने   5 परियों में  132 रन  ही बनाए।एशिया कप में भारत के मध्यक्रम  के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, ऋफभ पंत   प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर सके।

Ravindra Jadeja को लेकर की गई लापरवाही से  BCCI हुआ खफा, जानिए क्या है पूरा मामला
 

इसके अलावा  भारतीय टीम अपने खिलाड़ियों की चोटों से परेशान चल रही है ।.   स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा   एशिया कप में चोटिल हुए  थे और वह टी 20 विश्व कप से बाहर हो  सकते हैं।जडेजा की कमी टी 20 विश्व कप में भारत को जरूर खलेगी। वहीं  अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल भी चोटिल चल रहे हैं। बुमराह का टी 20 विश्व कप से पहले   फिट होना भारत के लिए बहुत जरूरी है।जसप्रीत बुमराह के बिना भारत का तेज गेंदबाजी विभाग कमजोर हो जाता है।