T20 WC के तुरंत बाद न्यूजीलैंड का दौरा करेगी टीम इंडिया, जानिए पूरा शेड्यूल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम टी 20 विश्व कप के लिए ऑ्स्ट्रेलिया में है । टी 20 विश्व कप टूर्नामेंट की शुरुआत 13 नवंबर से होने वाला है । वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम फिलहाल अभ्यास में जुटी हुई है । टूर्नामेंट के पहले ही मैच में भारत का सामना पाकिस्तान से होगा।
IND VS SA 3rd ODI Live कुलदीप यादव की फिरकी में फंसी दक्षिण अफ्रीका, पूरी टीम 99 रनों पर ढेर
इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड का दौरा करेगी ,जहां वह वनडे और टी 20 सीरीज खेलती हुई नजर आएगी।न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली वनडे और टी 20 सीरीज का शेड्यूल भी सामने आया है। न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम 18 नवंबर को पहला टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेगी
13 दिनों के अंदर कुल 6 मैच खेले जाएंगे, जिनमें तीन टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों के साथ ही इतने ही वनडे मैच होंगे । बता दें कि टी 20 सीरीज का पहला मैच 18नवंबर को वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में , दूसरा मैच 20 नवंबर को माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल में खेला जाएगा।
तीसरा टी 20 मैच नेपियर 22 नवंबर को मैकलीन पार्क में खेला जाएगा।वनडे सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर को ईडन पार्क में आयोजित होगा।वहीं दूसरा मैच 27 नवंबर को सीडन पार्क में खेला जाएगा । सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बुधवार 30नवंबरको हेग्ले ओवल में आयोजित होगा।
अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप के लिहाज से भारत के लिए वनडे सीरीज काफी अहम होगी। माना जा रहा है कि भारत की जो टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी 20 विश्व कप के लिए है,वही टीम न्यूजीलैंड दौरे पर रवाना हो सकती है।
Schedule of India tour of New Zealand 2022
पहला T20I - 18 नवंबर को वेलिंग्टन में
दूसरा T20I - 20 नवंबर को माउंट मॉन्गनुई में
तीसरा T20I - 22 नवंबर को नैपियर में
पहला ODI - 25 नवंबर को ऑकलैंड में
दूसरा ODI - 27 नवंबर को हेमिल्टन में
तीसरा ODI - 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में