SL के खिलाफ ODI और T20I सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, BCCI ने शेड्यूल किया घोषित
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है, जहां वह तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। बांग्लादेश दौरे के बाद भारत स्वदेश लौट आएगी। अगले साल यानि 2023 की शुरुआती महीने में ही भारत को श्रीलंका की मेजबानी करनी है।भारत दौरे पर श्रीलंका की टीम वनडे और टेस्ट मैचों की अहम सीरीज खेलेगी।इन सीरीज के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है।
BCCI ने किया AUS के भारत दौरे के Schedule का ऐलान, जानिए कब-कहां खेले जाएंगे वनडे - टेस्ट मैच
भारत और श्रीलंका के बीच सबसे पहले तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेलेगी।वहीं इसके बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी।टी20 सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टी 20 मैच 5 फरवरी को पुणे में खेला जाएगा। तीसरा और आखिरी टी 20 मैच राजकोट में खेला जाएगा।टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा।
IND vs NZ: भारत दौरे पर आएगी न्यूजीलैंड, वनडे और टी 20 सीरीज के लिए शेड्यूल का हुआ ऐलान
वहीं दूसरा वनडे मैच 12 फरवरी को कोलकाता में खेला जाएगा।वहीं तीसरा और आखिरी वनडे मैच 15 जनवरी को तिरुवंनतपुरम में खेला जाएगा। अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप के लिहाज से भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज अहम रहने वाली है।
भारत ने हालही में पहले न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज गंवाई ,वहीं इसके बाद बांग्लादेश दौरे पर भी वनडे सीरीज में हार झेली है। टीम इंडिया अब श्रीलंका के खिलाफ मेजबानी करते हुए वनडे सीरीज जीतकर पटरी पर लौटना चाहेगी।बता दें कि अगले साल भारतीय टीम श्रीलंका के अलावा न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की भी मेजबानी करनी है।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए शेड्यूल
तारीख मैच जगह
3 जनवरी पहला टी20 मुंबई
5 जनवरी दूसरा टी20 पुणे
7 जनवरी तीसरा टी20 राजकोट
10 जनवरी पहला वनडे गुवाहाटी
12 जनवरी दूसरा वनडे कोलकाता
15 जनवरी तीसरा वनडे तिरुवनंतपुरम