×

T20 World Cup के लिए कंगारू धरती पर  Team India ने शुरू की ट्रेनिंग, जानिए कब खेलेगी पहला अभ्यास मैच

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने टी 20 विश्व कप 2022 के लिए ट्रेनिंग शुरु कर दी है। रोहित शर्मा एंड कंपनी फिलहाल पर्थ में हैं जहां वह विश्व कप के लिए तैयारी करेंगे ।पर्थ पहुंचने के बाद भारतीय टीम ने शुक्रवार को वाका स्टेडियम में पहला ट्रेनिंग सेशन किया।बीसीसीआई ने भी स्टेडियम की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली है ।

इन 4 खिलाड़ियों ने किया दमदार प्रदर्शन तो टीम इंडिया को T20WC जीतने से कोई नहीं रोक सकता
 


बता दें कि टीम इंडिया गुरुवार को मुंबई से ऑस्ट्रेलिया आई। भारतीय टीम विश्व कप में अपने पहले मैच से पूर्व कुछ अभ्यास मैच खेलेगी । भारत को 10 और 13 अक्टूबर को पर्थ में दो अभ्यास मैचों में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन से भिड़ंना है । पर्थ के बाद टीम इंडिया ब्रिस्बेन पहुंचेगी , जहां वे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 और 19 अक्टूबर को अधिकारिक अभ्यास मैच खेलेगी। टी 20 विश्व कप में भारतीय टीम को अपने पहले ही मैच के तहत पाकिस्तान से भिड़ंना है ।

T20 World Cup 2022 से पहले ऑस्ट्रेलिया ने मचाया धमाल, वेस्टइंडीज का किया सूफड़ा साफ

यह मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। टीम इंडिया के लिए यह मैच काफी अहम होगा । पाकिस्तान के खिलाफ जीत से भारतीय खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा , वहीं हार मिलने से टीम के खिलाड़ियों का मनोबल टूट सकता है।

T20 World Cup  फिट हुआ पाकिस्तान का घातक तेज गेंदबाज, टीम इंडिया के लिए बनेगा काल 

पिछले साल टी 20विश्व कप मे भारत को पाकिस्तान के  खिलाफ पहले ही मैच में 10 विकेट से हार मिली थी ।इसके बाद टीम इंडिया  ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा नहीं कर पाई और सुपर 12 राउंड से बाहर हो गई थी।टीम इंडिया इस बार अलग अंदाज में मैदान पर उतरने वाली है और वह अपनी पिछली बार की गलितयां नहीं दोहराना चाहेगी।  वैसे भी टी 20 विश्व कप में  शानदार  खेल दिखाते हुए  भारतीय  टीमको खिताब की दावेदारी करना है।