×

Aakash Chopra की T20 WC 2022 के लिए चुनी Team India, रोहित छोड़ इसे बनाया कप्तान
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप   2022 का आयोजन इस साल अक्टूबर - नवंबर में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होना है, लेकिन उससे पहले     पूर्व क्रिकेटर  और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने टी 20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का चयन किया है। आकाश चोपड़ा ने  आईपीएल 2022 के प्रदर्शन  के आधार पर टी 20 विश्व कप  की टीम चुनी है।आकाश ने  अपनी टीम से रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और भुवनेश्वर कुमार को   बाहर किया , जबकि  हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया है।

 Deepak Chahar ने Jaya Bharadwaj संग रचाई शादी, देखें Wedding की Unseen फोटोज
 


आकाश चोपड़ा ने  टी 20 विश्व कप के लिए अपनी  चुनी टीम में  केएल  राहुल और ईशान किशन को बतौर ओपनर चुना है । वहीं  मिडिल ऑर्डर में राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, दिनेश कार्तिक को जगह दी है। आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में  विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप  में दिनेश कार्तिक, संजू सैमसन और ईशान किशन को मौका दिया है।

अपने इस सपने को सच करना चाहते हैं Baber Azam, दिग्गज खिलाड़ियों की बढ़ेगी टेंशन

 

 ऑलराउंडर  के  रूप में उन्होंने हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या और दीपक हुड्डा को  चुना है । जबकि  स्पिनर के रूप में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी को  रखा है।  इसके अलावा तेज  गेंदबाजों में  आकाश चोपड़ा ने  अपनी टीम में   मोहम्मद शमी, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह को चुना है।

महिला IPL को लेकर BCCI ने तैयार किया प्लान, जानिए अगले साल कब शुरु होगा टूर्नामेंट

 आकाश चोपडा़ ने  हार्दिक पांड्या को  अपनी टीम का कप्तान इसलिए बनाया है क्योंकि हाल ही में उन्होंने  आईपीएल 2022 में शानदार कप्तानी की ।  हार्दिक पांड्या ने अपने नेतृत्व में गुजरात टाइटंस को  डेब्यू सीजन के  तहत खिताब  दिलाने का काम किया। बता दें कि  टी 20 विश्व कप की तैयारी के लिए भारतीय टीम भी जुटने वाली है। पिछले  साल हुए टी 20विश्व कप में भारत  का शर्मनाक प्रदर्शन रहा था।

 

आकाश चोपड़ा की टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया

केएल राहुल, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह