क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज के संग शादी के बंधन में बंध गए हैं।उन्होंने 1 जून को शादी की रस्में निभाते हुए सात फेरे लिए। आगरा में दोनों की शादी परिवार की मौजूदगी में सम्पन्न हुई। शादी के जोड़े में कपल बेहद सुंदर लग रहा था । शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
अपने इस सपने को सच करना चाहते हैं Baber Azam, दिग्गज खिलाड़ियों की बढ़ेगी टेंशन
बता दें कि शादी के दिन जया ने क्रीम कलर का लहंगा पहना हुआ है ।वहीं दीपक चाहर ने भी इसी रंग की शेरवानी पहनी हुई है।इससे पहले भी कई बड़े कपल इसी रंग के जोड़ें में देखे जा चुके हैं । गौरतलब हो कि दीपक चाहर की लव स्टोरी काफी ज्यादा चर्चा में रही है।
महिला IPL को लेकर BCCI ने तैयार किया प्लान, जानिए अगले साल कब शुरु होगा टूर्नामेंट

उन्होंने आईपीएल 2022 में पंजाब और चेन्नई के बीच खेले गए मैच के बाद पूरी दुनिया के सामने स्टेडियम में जया को प्रपोज किया था।वैसे तो दीपक चाहर और जया के अफेयर की चर्चा काफी लंबे वक्त से चल रही थीं, लेकिन आईपीएल मैच के दौरान इन बातों पर मुहर लग गई थी । तभी से लगातार यही इंतेजार किया जा रहा था कि ये दोनों कब शादी के बंधन में बंधेंगे।
Aakash Chopra ने कर दी भविष्यवाणी, एक कैलेंडर वर्ष में IPL के हो सकते हैं दो चरण

बता दें की दीपक चाहर चोट के चलते पिछले कुछ समय से मैदान दे दूर हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2022 के लिए दीपक चाहर को 14 करोड़ की रकम खर्च करके खरीदा था लेकिन वह चोट के चलते आईपीएल के 15 वें सीजन में एक भी मैच नहीं खेल सके।दीपक चाहर की कब तक मैदान पर वापसी होगी, कुछ कहा नहीं जा सकता है। दीपक चाहर को टीम इंडिया का भविष्य भी माना जा रहा है।


