×

बांग्लादेश के खिलाफ संकट में फंस सकती है टीम इंडिया, बतौर कप्तान KL Rahul के आंकड़े हैं खराब

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। रोहित शर्मा चोट के चलते बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह केएल राहुल कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। केएल राहुल के बतौर कप्तान आंकड़े खराब हैं और ऐसे में टीम इंडिया मुश्किल में फंस सकती है।केएल राहुल ने टेस्ट क्रिकेट के तहत एक बार ही कप्तानी की है , जिसमें टीम इंडिया को   7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

IND vs BAN:टीम इंडिया के लिए बुरी ख़बर, वीजा ना मिल पाने की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हुआ ये घातक खिलाड़ी

 

साल 2022 की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में राहुल ने पहली बार टेस्ट टीम की कमान संभाली थी । बतौर कप्तान केएल राहुल को पहले ही मैच में करारी हार मिली ।ऐसे में केएल राहुल की कप्तानी में एक बार टीम इंडिया संकट में फंस सकती है।साल 2022 में टेस्ट मैचों में केएल राहुल का निजी प्रदर्शन खराब रहा है।  केएल राहुल  ने इस साल सिर्फ दो  टेस्ट मैच खेले हैं ।इन मैचों की चार पारियों में उन्होंने महज 20 के औसत से 80 रन बनाए हैं।इसमें एक अर्धशतक शामिल रहा है ।

PAK को लगा करारा झटका, रावलपिंडी की पिच को लेकर ICC ने सुनाया यह बड़ा फैसला

बांग्लादेश के खिलाफ  मौजूदा टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान और बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।केएल राहुल का  टेस्ट क्रिकेट के तहत ओवरऑल प्रदर्शन देखा जाए तो वह शानदार रहा है । 

IND VS BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा पहला टेस्ट, जानिए कब-कहां और कैसे  फ्री में देखें Live 

टीम इंडिया के लिए राहुल ने  43 टेस्ट मैच खेले हैं,जिसमें उन्होंने  35.37 कीऔसत से 2547 रनबनाए हैं ।इसमें उनके बल्लेसे 7 शतक और  13 अर्धशतक  निकले हैं।बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की कमी भारत को खल सकती है , ऐसे में केएल राहुल पर भी टीम को जीत दिलाने का दबाव रहने वाला है।