×

बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद Team India को लगा एक और बड़ा झटका,  ICC ने ठोका जुर्माना

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ हार के साथ ही भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। रविवार को खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को एक विकेट से हार मिली।इसके साथ ही स्लो ओवर रेट के लिए टीम इंडिया पर जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी रंजन मदुगले की माने तो भारतीय टीम ने निर्धारित  समय में अपने ओवर नहीं फेंके ।

IND VS BAN: हार के बाद कप्तान Rohit Sharma के बहाने पर भड़का भारतीय दिग्गज, दिया बड़ा बयान

मैच रेफरी और फील्ड अंपायर ने पाया कि भारत ने लक्ष्य से चार ओवर कम फेंके थे। बता दें कि आईसीसी की आचार संहिता आर्टिकल 2.22 के तहत खिलाड़ियों पर मिनिमम ओवर रेट पेनल्टी लगाई जाती है ।सभी खिलाड़ियों को एक के लिए 20 फीसदी मैच फीस का जुर्माना भरना होता है।

BCCI लेगी बड़ा एक्शन, हेड कोच Rahul Dravid पर गाज गिरना तय 

यहां टीम ने 4 ओवर देरी  से किए, जिसके कारण कप्तान समेत खिलाड़ियों पर 80 फीसदी  मैच फीस का जुर्माना लगा है। बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपराध के लिए खुद को दोषी ठहराया और प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं थी। 

 IND vs BAN: टीम इंडिया की हार के बाद मचा हाहाकार, भारतीय दिग्गज खिलाड़ी भी हुए हैरान

भारतीय टीम पर स्लो ओवर रेट के आरोप मैदानी अंपायर माइकल गफ और तनवीर अहमद,तीसरे अंपायर शरफुद्दौला इब्ने शाहिद और चौथे अंपायर गाजे सोहेल ने लगाए।ढाका में खेले गए पहले वनडे मैच की बात करें तो मुकाबले में टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारत की टीम 41.2 ओवर में 186 रनों पर जाकर ढेर हो गई,वहीं इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 46 ओवर  9 विकेट पर 187 रन बनाकर जीत दर्ज करने में सफल रही।पहले वनडे मैच को जीतने के साथ ही बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।