Samachar Nama
×

BCCI लेगी बड़ा एक्शन, हेड कोच Rahul Dravid पर गाज गिरना तय 

Rohit Sharma  Rahul Dravid-1111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ भारतीय टीम का शानदार मार्गदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। टी 20 विश्व कप 2022 में राहुल द्रविड़ की नाकामी दिखी।इसके बाद अब बीसीसीआई बड़ा एक्शन लेते हुए द्रविड़ क्रिकेट को एक प्रारूप से कोच पद से हटाने जा रहा है। बोर्ड ने प्लान तैयार कर लिया है । ख़बरों में सामने आया है कि राहुल द्रविड़ जल्द ही भारतीय टी 20 टीम के कोच नहीं रहेंगे।

Rishabh Pant इस कारण हुए Team India से बाहर, हो गया बड़ा खुलासा


IND vs SA 1st Test Series, प्रेस कॉन्फ्रेंस में Rahul Dravid ने कहा- कप्तानी को लेकर अंदरूनी बातचीत मीडिया के जानने के लिये नहीं है

बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों ने कहा, हम इस बारे में सच में विचार कर रहे हैं।यह राहुल द्रविड़ की कोचिग एबिलिटी के बारे में नहीं बल्कि इस बारे में है कि इतने टाइट शेड्यूल को मैनेज करने वाले और स्पेशलाइज स्किल्स को बोर्ड पर लाया जाए। साथ ही सूत्रों ने कहा,टी 20 क्रिकेट अब बिल्कुल अलग तरह का गेम हो चुका है ।

Team India के लिए बोझ बने Rohit sharma, कप्तानी छोड़कर ही कर सकते हैं भला

क्या Rahul Dravid रखने वाले हैं राजनीति में कदम? बनने वाले हैं BJP कार्यक्रम का हिस्सा

मैं यह तय  तौर पर यह कह सकता हूं कि टीम इंडिया जल्द ही टी 20 कोचिंग के नए सेट-अप को लेकर आएगी।  बीसीसीआई जल्द ही टी 20 का कप्तान हार्दिक पांड्या को बना सकते हैं ।टी20 के तहत नए टीम इंडिया के पास नए कोच और कप्तान होंगे।

 IND vs BAN: टीम इंडिया की हार के बाद मचा हाहाकार, भारतीय दिग्गज खिलाड़ी भी हुए हैरान

IND vs ZIM KL Rahul--1-1

सूत्रों ने कहा कि अगले साल जनवरी तक टी20  टीम के परमानेंट कप्तान और नए कोचिंग स्टाफ की घोषणा की जा सकती है।रिपोर्ट की माने तो हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा  की जगह परमानेंट टी 20 कप्तान बना दिया जाएगा, वहीं रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट की कप्तानी  संभालते रहेंगे। भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर यह फैसले इसलिए लिए जा रहे हैं ताकि टी 20  विश्व कप 2024  की तैयारी  की जा सके। 

Rahul-dravid

Share this story