U19 World Cup फिर चैंपियन बन सकती है टीम इंडिया, बन रहा है ये ये संयोग
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। अंडर 19 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल मैच के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत हुई है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल पहुंच गई है। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 5 फरवरी को खेला जाएगा, जहां भारत का सामना इंग्लैंड से होगा।
PSL 2022 इस 22 साल के गेंदबाज ने मचाया तहलका, तेज गेंदबाजों की दुनिया में नई सनसनी
इस बार कुछ संयोग बन रहे हैं जिनसे लगता है कि टीम इंडिया फिर खिताब जीत सकती है। बता दें कि अंडर 19 विश्व कप में भारत के लिए दिल्ली के कप्तान काफी लकी साबित हुए हैं और उनके शतक जड़ना तो टीम के लिए और भी लकी रहा है । 2008 में दिल्ली के विराट कोहली ने टीम की अगुवाई की थी और ग्रुप स्टेज में शतक ठोका था
IND vs WI BCCI का बड़ा फैसला, अचानक Team India में इस खतरनाक प्लेयर की हुई एंट्री
फिर 2012 में दिल्ली के उन्मुक्त चंद ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी और उन्होंने फाइनल में सैकड़ा ठोका था ।इस बार दिल्ली के यश ढुल ने भारत की कप्तानी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में शतक जड़ है। ये कुछ ऐसे संयोग हैं जो इस ओर इशारा कर रहे हैं कि भारत ही इस बार खिताब अपने नाम करेगा।
IND vs WI सीरीज से पहले टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, कोरोना पॉजिटिव पाए गए ये प्लेयर्स
इंग्लैंड और भारत दोनों ने अभी तक इस टूर्नामेंट मेंं कोई मैच नहीं गंवाया है ।ऐसे में दोनों टीमों के बीच खिताबी मैच के तहत कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है । माना जा रहा है कि फाइनल मैच में जो टीम बेहतर गेंदबाजी करती है उसका पलड़ा भारी हो सकता है।यश ढुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम जैसी फॉर्म में चल रही है उसके बाद वह खिताब की प्रबल दावेदार है। देखने अहम रहेगा कि टीम इंडिया ट्रॉफी उठा पाती है या नहीं।