T20 World Cup 2022 पाकिस्तान पर मंडराया महासंकट, बाबर आजम की टीम का हुआ बुरा हाल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2022 के पहले ही मैच के तहत पाकिस्तान को भारत के खिलाफ 4 विकेट से हार मिली थी ।माना जा रहा था कि बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम अपने दूसरे मैच से वापसी की करेगी।दरअसल पाकिस्तान को दूसरे मैच में कमजोर जिम्बाब्वे से भिड़ंना था। पर बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई और उसे जिम्बाब्वे के खिलाफ एक रन से हार का सामना करना पड़ा।
टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार के साथ ही पाकिस्तान की टीम पर सेमीफाइनल से बाहर होने का खतरा मंडरा गया है। टी 20विश्व कप 2022 में दो ग्रुप के तहत छह -छह टीमें हैं, और इनमें से दो-दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप के तहत हैं ।
टीम इंडिया ने लगातार दो मैच जीतकर सेमीफाइनल की दावेदारी को मजबूत कर लिया है । दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम लगातार दो हार के साथ ही संकट में फंस गई है ।पाकिस्तान के लिए अब बाके बचे हुए मैचों के तहत करो या मरो की स्थिति रहेगी।जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान की टीम के बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप हुए ।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर और मोहम्मद रिजवान टीम के मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं, लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ उनके बल्ले से भी रन नहीं निकले।जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान के सामने 131 रनोंका लक्ष्य रखा था, लेकिन पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 129 रन ही बना सकी।जिम्बाब्वे के हाथों उलटफेर का शिकार होने के बाद पाकिस्तान टीम की आलोचना हो रही है।