T20 World Cup 2022 Virat Kohli को अभ्यास मैच खेलने का नहीं मिला मौका तो पूर्व कप्तान ने उठाया ये कदम
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2022 से पहले रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अनाधिकारिक अभ्यास मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन को 13 रन से मात देने का काम किया। अभ्यास मैच में भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लिए, वहीं सूर्यकुमार यादव ने 52रनों की पारी खेली ।
Cristiano Ronaldo की तारीफ करते हुए बड़ी गलती करके बुरे फंसे Yuvraj Singh, फैंस ने लगाई क्लास
अभ्यास मैच में विराट कोहली और केएल राहुल को खेलने का मौका नहीं मिला।प्रैक्टिस मैच में मौका नहीं मिलने के बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने खुद ही मैदान पर अभ्यास करने का फैसला किया है। बता दें कि वॉर्मअप मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली और केएल राहुल तुरंत मैदान पर उतर आए और अभ्यास शुरू किया । विराट और राहुल के साथ कोई अन्य कोई खिलाड़ी नहीं था।
IPL को बंद करने की उठी थी मांग, अब सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ये फैसला
दोनों ही खिलाड़ी सपोर्ट स्टाफ के साथ बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे थे। कहीं ना कहीं केएल राहुल और विराट कोहली दोनों ही टी 20 विश्व कप से पहले तैयारी का कोई मौका नहीं गंवाना चाहते हैं।बता दें कि टी20 विश्व कप 2022 से पहले विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं।
उन्होंने एशिया कप 2022 में जलवा दिखाते हुए टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का पहला शतक लगाया था । यही नहीं इसके बाद भी विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज में शानदार पारियां खेलीं।केएल राहुल ने पिछले कुछ मैचों में संघर्ष तो किया है, पर वह हार ही के मैचों में लय भी दिखे हैं, लेकिन टी 20 विश्व कप में वह कुछ कमाल कर पाएंगे या नहीं,यह तो देखने वाली बात रहती है।केएल राहुल टीम इंडिया के लिए टी 20 विश्व कप में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे।