×

T20 World Cup 2022 टीम इंडिया के साथ सिडनी में हुआ भेदभाव, इस बात को लेकर बवाल, जानें पूरा मामला 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मात देकर टी 20 विश्व कप 2022 का आगाज जीत के साथ किया।अपने दूसरे मैच के तहत भारतीय टीम को नीदरलैंड से भिड़ंना है।27 अक्टूबर को होने वाले इस मैच से पहले बड़ा विवाद सामने आया है। ख़बरों की माने तो भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने खराब खाने की शिकायत की है। टीम इंडिया को सिडनी में खराब लंच मिला है ।

T20 World Cup 2022 नीदरलैंड के खिलाफ मैच के लिए टीम इंडिया का प्लेइंग XI तय, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका 
 

सूत्रों से मिली जानकारी की माने तो मंगलवार को प्रैक्टिस सेशन के बाद लंच में जैसा खाना मिला।उससे भारतीय खिलाड़ी खुश नहीं है।कल सिडनी में भारत का मुकाबला नीदरलैंड से है।खिलाड़ियों को जो भी खाना दिया गया है।उसकी गुणवत्ता खराब है और वह ठंडा भी था। सामने आई जानकारी की माने तो बीसीसीआई ने इसकी शिकायत आईसीसी से तो कर ही दी है।

ENG VS IRE Live T20 World Cup 2022  इंग्लैंड ने जीता टॉस , देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

सूत्रों से मिली जानकारी की माने तो अभ्यास सत्र नहीं किया गया क्योंकि उसे ब्लैकटाउन में अभ्यास स्थल की पेशकश की गई थी।हालांकि उन्होंने मना कर दिया क्योंकि यह स्थान उस होटल से करीब 42 किलोमीटर दूर है, जहां टीम इंडिया ठहरी हुई है ।सिडनी में भारतीय टीम को जो खाना परोसा गया , वह अच्छा नहीं था, उन्हें सिर्फ सैंडविच दिया गया

T20 World Cup 2022  भारत के खिलाफ मिली करारी हार से बौखलाए Shoaib Akhtar ने अब पाकिस्तान को दी डाली अहम सलाह 
 

और उन्होंने आईसीसी को यह भी बताया कि सिडनी में अभ्यास सत्र के बाद दिया गया खाना ठंडा था।बता दें कि भारतीय टीम इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रही है, उसने पहले ही मैच के तहत पाकिस्तान को 4 विकेट से मात देने का काम किया ।टीम इंडिया अब नीदरलैंड के खिलाफ जीत के साथ अपनी लय को कायम रखने के लिए मैदान पर उतरने वाली है।