×

T20 World Cup 2022 टीम इंडिया पर मंडराया टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा, अगले मैच से पहले सामने बड़ा कारण 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2022 में शुरुआती लगातार दो मैच जीतकर टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की। पर इसके बाद भारतीय टीम टूर्नामेंट के अपने तीसरे मैच में लय से भटक गई। टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारत के लिए अब सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है।

Australia vs Ireland Live T20 World Cup 2022 आयरलैंड ने जीता टॉस, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग  XI
 

टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना अगला मैच 2 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में खेलना है, लेकिन इस मैच से पहले टीम के सामने एक बड़ी मुसीबत खड़ी जरूर हो गई है। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच के तहत बारिश ख़लल डाल सकती है । रिपोर्ट की माने तो भारत के मैच के दिन एडिलेड में 60 प्रतिशत बारिश की संभावनाएं हैं,

T20 World Cup 2022 होटल रूम का VIDEO लीक होने पर भड़क गए किंग कोहली, जानें पूरा मामला
 

वहीं पूरे दिन मैदान पर काले बदल छाए रहेंगे।अगर बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाता है तो टीम इंडिया को नुकसान होगा और वह सेमीफाइनल की रेस से पिछड़ सकती है। भारत को टी 20 विश्व कप में बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच खेलने हैं ।बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाला मैच बारिश के चलते नहीं खेला जाता है तो टीम इंडिया को जिम्बाब्वे के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

IND vs SA  T20 World Cup 2022 भारत को लगा दोहरा झटका, शर्मनाक हार के साथ ही ये खिलाड़ी हुआ चोटिल
 

बता दें  कि बांग्लादेश और जिम्बाब्वे भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है । वहीं टीम इंडिया हारती है तो पाकिस्तान के लिए भी सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते खुल सकते हैं। भारत को अपने बचे हुए मैचों में शानदार खेल तो दिखाना ही होगा,साथ ही बारिश ना होने की दुआ भी करनी होगी।