×

T20 World Cup 2022 इस दिग्गज की बड़ी भविष्यवाणी, IND vs PAK के बीच होगा फाइनल

 

क्रिकेट न्यूज डेस्क। टी 20 विश्व कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को महामुकाबला खेला गया।मेलबर्न में  हुए इस मैच के तहत भारत को धमाकेदार जीत मिली।पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने चौंकाने वाली भविष्यवाणी अब कर दी है ।उनका मानना है कि टी 20 विश्व कप का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।

Eng vs Ire T20 World Cup बारिश ने डुबोई अंग्रेजों की लुटिया, आयरलैंड ने इंग्लैंड को 5 रन से हराया
 

भारत और पाकिस्तान दोनों एक ग्रुप के तहत हैं। टी 20 विश्व कप 2022 में ग्रुप -1और ग्रुप -2 में छह-छह टीमें हैं।इन छह में से दो -दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। भारत और पाकिस्तान अगर दोनों ही ग्रुप  -2 से सेमीफाइनल में पहुंचते हैं तो उनका मुकाबला ग्रुप -1 की दो टॉप टीमों से होगा।

पाक के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले Virat Kohli को Shoaib Akhtar ने दी संन्यास की सलाह, जानिए क्या कहा
 

शोएब अख्तर ने कहा, अभी इंडिया ने एक मैच जीता है ,विश्व कप में और पाकिस्तान एक मैच हारा है  , विश्व कप में।अभी हमे दोबारा मिलना है इंडिया से।इंडिया को हमें दोबारा फेंटा लगाना ही लगाना है।वो हमने आगे चलकर लगाना है। भारत और पाकिस्तान जब भी भिड़ंती हैं तो उनके बीच जबरदस्त टक्कर ही देखने को मिलती है।

NZ vs AFG Live T20 World Cup 2022  न्यूजीलैंड-अफगान के मैच में बारिश ने डाला ख़लल, टॉस में हुई देरी
 

हाल ही में हुए मैच के तहत  भी  दोनों टीमों के  बीच आखिरी गेंद तक  जीत के लिए  संघर्ष देखने को मिला।वैसे टी 20 विश्व कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फाइनल मैच में  भिड़ंत हो चुकी है । टी 20 विश्व कप 2007 में  भारत और पाकिस्तान  फाइनल मैच में  आमने -सामने हुईं थीं।मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को मात देकर पहली बार  टी20 विश्व कप का खिताब जीता था।