Samachar Nama
×

Eng vs Ire T20 World Cup बारिश ने डुबोई अंग्रेजों की लुटिया, आयरलैंड ने इंग्लैंड को 5 रन से हराया
 

Eng vs Ire T20 World Cup-1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टी 20 विश्व कप 2022 में बहुत बड़ा उलटफेर हुआ है।आयरलैंड ने डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से इंग्लैंड को 5 रन से हरा दिया। मुकाबले में आयरलैंड की टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम ने एक वक्त में 14.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 105 रन बना लिए थे। जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम को 27 गेंदों में 53 रनों की जरूरत थी, तभी बारिश शुरु हो गई।

पाक के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले Virat Kohli को Shoaib Akhtar ने दी संन्यास की सलाह, जानिए क्या कहा
 

Eng vs Ire T20 World Cup-1-11नियम के हिसाब से इंग्लैंड की टीम 5 रन पीछे थी और ऐसे में आयरलैंड को जीत मिली। इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने 37 गेंदों में दो चौके की मदद से 35 रनों की पारी खेली। मोईन अली ने 12 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 24 रनों की पारी खेली।

NZ vs AFG Live T20 World Cup 2022  न्यूजीलैंड-अफगान के मैच में बारिश ने डाला ख़लल, टॉस में हुई देरी
Eng vs Ire T20 World Cup-1-11हैरी ब्रूक ने 21 गेंदों एक चौके की मदद से 18 रन बनाए। जोस बटलर खाता नहीं खोल सके। वहीं बेन स्टोक्स ने 6, एलेक्स हेल्स ने 7 और लियाम लिविंगस्टोन ने एक रन बना सके। आयरलैंड के लिए जोसुआ लिटिल ने दो विकेट चटकाए।वहीं बैरी मैकार्थी , फ़िआन्न हैंड और जॉर्ज डोकरेल ने 1-1 विकेट लिए।

T20 World Cup 2022 टीम इंडिया के साथ सिडनी में हुआ भेदभाव, इस बात को लेकर बवाल, जानें पूरा मामला 
Eng vs Ire T20 World Cup-1-11

इससे पहले मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए आयरलैंड ने 19.2 ओवर में 157 रन बनाने का काम किया। आयरलैंड के लिए कप्तान एंड्रयू बलबिरनी ने 47 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के की मदद से    62 रनों की पारी खेली।

Eng vs Ire T20 World Cup-1-11लोर्कन टकर 27 गेंदों में 34 रन बनाए। वहीं पॉर्ल स्टर्लिंग ने 14, कर्टिस कैंपर ने 18 और गैरेथ डेलानी  ने 12 रनों की अहम पारी खेली।इसके अलावा  कुछ बल्लेबाजों ने थोड़े -थोड़े रन जुटाए।इंग्लैंड के लिए मार्क वुड और लिविंगस्टोन ने 3-3 विकेट चटकाए।वहीं  सैम कुर्रन ने दो विकेट लिए और बेन स्टोक्स ने विकेट हासिल किया।
 

Share this story