×

Steve Smith ने डबल सेंचुरी ठोक विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली, कर ली महान खिलाड़ी की बराबरी 

 

क्रिकेट न्यूज डेस्क। धमाकेदार फॉर्म में चल रहे स्टीव स्मिथ ने वनडे के बाद टेस्ट क्रिकेट के तहत जलवा दिखाया है । कंगारू धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में डबल सेंचुरी जड़कर खलबली मचा दी। स्टीव स्मिथ ने धमाकेदार पारी खेलकर एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया स्टीव स्मिथ ने 311 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया, जो उनके टेस्ट करियर का चौथा शतक है ।

Test क्रिकेट में कंगारू बल्लेबाज ने मचाया तहलका, ठोक दिया दूसरा दोहरा शतक

कंगारू धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपनी पारी में 17 चौके जड़े और नाबाद 200 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पारी  को  4 विकेट पर 598 रन बनाकर घोषित करने का काम किया। स्टीव स्मिथ के अलावा मार्नस लाबुशाने ने भी दोहरा शतक लगाया है। 

Shikhar Dhawan की ये कमजोरी उन पर ना पड़ जाए भारी, टीम इंडिया से भी कट सकता है पत्ता

स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 29 वां शतक पूरा किया । वह टेस्ट शतकों के  मामले में ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड डॉन  ब्रैडमैन के बराबर  पहुंच गए हैं।  स्टीव स्मिथ ने 29 वां टेस्ट शतक जड़ा और इसे दोहरे शतक में तब्दील  में कर लिया।

IND VS BAN धवन या राहुल, जानिए बांग्लादेश दौरे पर कौन होगा Rohit Sharma का ओपनिंग पार्टनर

ऑस्ट्रेलिया ने 52 मैच में  ही 29 टेस्ट शतक जड़े थे, ऑस्ट्रेलिया के लिए केवल रिकी पोंटिंग ने 41 , स्टीव वॉ  ने 32  और मैथ्यू हेडन ने 30 शतक जड़े हैं।  बता दें कि स्टीव स्मिथ की  गिनती बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है।कंगारू बल्लेबाज स्टीव स्मिथ फैब -4 में शामिल हैं।  चार  सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों की बात करें तो  लिस्ट में स्टीव स्मिथ,जो रूट  , विराट कोहली और केन विलियमसन शामिल हैं। स्टीव स्मिथ जिस तरह से अब रनों के अंबार लगाने काम कर रहे हैं,  वह विपक्षी टीमों के  गेंदबाजों के लिए मुसीबत बनते जा  रहे हैं।