Shikhar Dhawan की ये कमजोरी उन पर ना पड़ जाए भारी, टीम इंडिया से भी कट सकता है पत्ता
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने न्यूजीलैंड दौरे पर पहले वनडे मैच के तहत तो अपना जलवा दिखाया, लेकिन बाकी दो मैचों में वह कुछ कमाल नहीं कर सके । अब बांग्लादेश दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज के तहत शिखर धवन के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी।
IND VS BAN धवन या राहुल, जानिए बांग्लादेश दौरे पर कौन होगा Rohit Sharma का ओपनिंग पार्टनर
इसी बीच शिखर धवन की बड़ी कमजोरी उजागर हो गई है जो उन पर भारी पड़ सकती है ।यही नहीं इस कमजोरी की वजह से शिखर धवन का पत्ता भी कट सकता है । वनडे विश्व कप के लिए शिखर धवन के साथ-साथ केएल राहुल भी बतौर ओपनर अपनी दावेदारी करने वाले हैं।ऐसे में शिखर धवन के लिए टीम में अपनी जगह मजबूत करना इतना आसान नहीं रहने वाला है।
PAK VS ENG 1st Test Live इंग्लैंड ने जीता टॉस, देखें यहां दोनों टीमों की प्लेइंग XI
शिखर धवन के लिए सबसे बड़ी समस्या उनकी स्ट्राइक रेट है, वहीं लंबे वक्त से उनके बल्ले से बडी़ पारी नहीं निकल रही है। शिखर धवन रन बनाने के लिए संघर्ष तो कर रहे है। पर 2022 में भारत की ओर से वनडे में सबसे अधिक रन धवन ने ही बनाए हैं। शिखर धवन ने इस साल वनडे में 19 पारियों में 39.41 की औसत से 670 रन बनाए हैं।
Virat Kohli और Rohit Sharma की होगी मैदान पर वापसी, इस पड़ोसी मुल्क के खिलाफ दिखाएंगे जलवा
इस दौरान धवन के बल्ले से 6 अर्धशतक भी निकले हैं। शिखर धवन का स्ट्राइक रेट ही परेशानी बढ़ाने वाला है।माना जा रहा है कि शिखर धवन को आने वाले मैचों में और दमदार प्रदर्शन करके दिखाना होगा , तब जाकर वह टीम इंडिया में अपनी जगह स्थाई कर पाएंगे।वैसे शिखर धवन जैसे अनुभवी और विस्फोटक बल्लेबाजी की टीम इंडिया को भी जरूरत है।