×

Ind vs Sa भारत के खिलाफ 99  रनों पर ढेर होने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में 99 रनों पर ढेर होने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दक्षिण अफ्रीका की टीम चौथी बार वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 रन से पहले ऑलआउट हुई है। दिल्ली में खेले गए इस मैच में भारतीय  टीम  के कप्तान शिखर धवन ने  टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। दक्षिण अफ्रीका की टीम कुलदीप यादव की फिरकी  में फंसते हुए 27.1 ओवर में 99 रन पर ढेर हो गई।

IND VS SA  3rd ODI  भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से दी मात, सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा
 

बता दें कि इससे पहले भारत के खिलाफ नौरोबी में हुए वनडे में  दक्षिण अफ्रीका 117 रनों पर ढेर हुई थी यह साल 1999 में हुआ था। दक्षिण अफ्रीका  की टीम 1993  में सिडनी में 69 पर ऑलआउट हुई थी।इसके बाद 2008  में  इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में प्रोटियाजटीम 83 रन बनाकर वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑलआउट हुई थी ।

ICC Rankings भारत की महिला खिलाड़ी ने टी 20 रैंकिंग में मचाया धमाल, हासिल किया  बड़ा मुकाम
 

इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में दक्षिण अफ्रीका की टीम  ढेर हुई थी । आखिरी  वनडे मैच के तहत  भारतीय टीम ने  7 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की है। मुकाबले में  99 रनों का लक्ष्य के पीछा  करने उतरी भारतीय टीम को  श्रेयस अय्यर ने छक्का लगाकर जीत दिलाई।

T20 WC के तुरंत बाद न्यूजीलैंड का दौरा करेगी टीम इंडिया, जानिए पूरा शेड्यूल 
 

टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने 57 गेंदों में 49 और  श्रेयस अय्यर ने  23 गेंदों में 28 रनों का योगदान दिया। वहीं भारत के लिए कुलदीप यादव ने घातक  प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा  चार  विकेट लिए ।कुलदीप यादव के अलावा  वाशिंटन सुंदर,  मोहम्मद सिराज  और  शाहबाज अहमद के खाते में  भी 1-1 विकेट आए।