×

Sourav Ganguly ने किया ऐलान,  श्रीलंका के खिलाफ Day-Night Test खेलेगा भारत

 

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क।। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरुवार को  इस बात का ऐलान कर दिया है  कि भारत और  श्रीलंका के बीच डे -नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा। बता दें कि  भारतीय टीम को  वेस्टइंडीज के खिलाफ  श्रीलंका की मेजबानी करनी  है ।भारतीय टीम   श्रीलंका के खिलाफ पहले तीन टी  20 मैच और  इसके बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

IND vs WI कोरोना चपेट में आने के बाद  Shikhar Dhawan ट्वीट कर फैंस से कही ये बात

सौरव गांगुली ने     कहा,  हां, पिंक बॉल का टेस्ट बैंगलुरु में होगा । हमने अभी तक श्रीलंका सीरीज के लिए सभी स्थानों पर फैसला नहीं किया है , लेकिन जल्द ही इसकी  घोषणा की जाएगी। बता दें कि भारतीय टीम तीसरी बार घरेलू सरजमीं पर  डे- नाइट टेस्ट की मेजबानी करेगी। नवंबर 2019 में भारत  ने कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर  पहला डे  - नाइट टेस्ट मैच खेला था।

U19 World Cup 2022 टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के बाद क्या कुछ बोले कप्तान Yash Dhull 

इसके बाद   पिछले साल  इंग्लैंड के खिलाफ  अहमदाबाद के नरेंद्र  मोदी स्टेडियम में दूसरे डे - नाइट टेस्ट मैच की मेजबानी की थी ।  भारतीय टीम का चौथा डे- नाइट टेस्ट मैच होगा , जिसे वह  श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। एक डे- नाइट टेस्ट मैच भारत ने  ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेला है।

Sri Lanka के इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, भारत के खिलाफ खेलेगा आखिरी मैच

बता दें कि विराट कोहली भारत की टेस्ट  कप्तानी छोड़ चुके हैं। बीसीसीआई ने अब तक भारत के  अगले टेस्ट  कप्तान का  ऐलान नहीं किया है ।ख़बरों में यह बात है कि रोहित शर्मा को ही टेस्ट की कप्तानी दी जा सकती है।श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले भारत को टेस्ट कप्तान का ऐलान करना होगा। बता दें कि  इन दिनों भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और इतने टी 20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है।