BCB पर भड़के Shakib Al Hasan, तीखी आलोचना करते हुए बॉलीवुड फिल्म ‘नायक’ का किया जिक्र
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अपने क्रिकेट बोर्ड पर भड़ास निकाली है ।शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग की मार्केंटिंग में विफल रहने पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तीखी आलोचना करते हुए बॉलीवुडफिल्म 'नायक' का जिक्र भी किया।
IND vs SL:दूसरे टी 20 में टीम इंडिया पर मंडराया हार का खतरा ,ये गलती पड़ सकती है भारी
IND vs SL 2nd T20 Live: इतने बजे से शुरू होगा दूसरा टी 20, जानिए कब-कहां और कैसे देखें लाइव
शाकिब अल हसन ने दावा किया कि बीसीबी ने कभी भी टूर्नामेंट को लोकप्रिय बनाने का कोई इरादा नहीं दिखाया। शाकिब अल हसन ने कहा, मैं बीपीएल के स्तर के बारे में नहीं जानता ।यह करना मुश्किल है कि हम इसे सफल नहीं सकते या ऐसा करना ही नहीं चाहते।
कप्तान Hardik Pandya लेंगे बड़ा फैसला, दूसरे टी20 में ये खिलाड़ी कर सकता है डेब्यू
गौरतलब हो कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग में शाकिब अल हसन का सफल प्रदर्शन रहा है ।वह इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।शाकिब अल हसन काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं। उन्होंने 65 टेस्ट मैचों में 4367, 224 वनडे मैचों में 6834 रन और 109टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 2243रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने 231, वनडे में 294 और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में 128विकेट लिए हैं।बांग्लादेश टीम के लिए शाकिब अल हस ने कई बार मैच जिताऊ प्रदर्शन ही करके दिखाया है।